MP News: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और शिवराज सरकार लगातार घोषणाएं और ऐलान कर रही है. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में लगभग 3 लाख लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को 105 करोड़ 80 लाख की छात्रवृत्ति उनके खातों में ट्रांसफर कर दी. इसके साथ ही उन्होंने सीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को पुरस्कृत भी किया. इसके मौके पर मेयर मालती राय भी उपस्थित रहीं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि 2007 में प्रदेश में लाडली लक्ष्मी योजना शुरू हुई थी और आज इस योजना से प्रदेश में 44 लाख लाडली बेटियां जुड़ चुके हैं, जो इस योजना का लाभ ले रही हैं. इस मौके पर सीएम शिवराज ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब लाडली बेटियों को एक और सुविधा उनका मामा दे रहा है. वह ये है कि अब अगर हमारी बेटियां अपनी मेहनत से प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाती हैं तो अब उन्हें फीस भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि उनकी फीस तुम्हारा मामा भरेगा. सीएम ने कहा कि मुझे पता है कि मेडिकल कॉलेजों की फीस बहुत ज्यादा 8-10 लाख रुपये होती है.
पन्ना की बेटी शक्ति का कमाल, 5 भाषाओं में गा सकती हैं गीत; अब मिला बागेश्वर धाम का मंच…
अब फीस की चिंता बेटियों को नहीं करनी पड़ेगी
सीएम ने कहा- इसलिए हमने तय किया है कि अगर तुम्हारा एडमिशन अपनी मेहनत से मेडिकल कॉलेज में होता है तो पूरी फीस तुम्हारा मामा भरेगा. चिंता मत करना बेटियों. सीएम शिवराज ने कहा सुनो मेरी बहनों, अब आपको बेटी की पढ़ाई की चिंता करने की जरूरत नहीं है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और क्लैट के जरिए लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन होता है होता है तो फीस तुम्हारा भैया भरेगा. अब बताओ- बेटियां बोझ तो नहीं हैं.
विकास यात्रा के ‘रथ’ पर सवार BJP क्या पहुंचेगी 200 पार, शिवराज के सिर सजेगा फिर से ताज? जानें
बेटियां किसी से कम नहीं: सीएम
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बेटियों के पांव पूजे. सीएम ने कहा- इस योजना के जरिए हमने लाडली बेटियों को सशक्त किया है, क्योंकि बेटी सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा, परिवार मजबूत होगा तो समाज और अगर समाज मजबूत होगा तो प्रदेश और देश सशक्त होगा. इसलिए मैं कहता हूं कि बेटियां सब कुछ कर सकती हैं. वह बेटों से किसी भी तरह से कम नहीं हैं. आज हमारे प्रदेश की बेटियां
2 Comments
Comments are closed.