MP Vidhansabha Election 2022: मध्य प्रदेश 2023 विधानसभा चुनाव में अब महज 9 महीने का समय बाकी है और कांग्रेस अपने वचन पत्र को बनाने में जुट गई है. इसी कड़ी में रविवार को पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर विधानसभा चुनाव वचन पत्र समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बैठक में वचनपत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कांतिलाल भूरिया, सज्जन वर्मा, मुकेश नायक सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे. बैठक में वचन पत्र के निर्माण को लेकर मंत्रणा की गई.
वचन पत्र के लिए चल रही बैठक समाप्त होने के बाद कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस इस बार 2 वचन पत्र तैयार करेगी. एक सामान्य और एक महिलाओं के लिए विशेषकर प्रियदर्शिनी वचन पत्र तैयार किया जाएगा. राजेन्द्र सिंह ने बताया कि वचन पत्र के लिए 10 उपसमितिया बनाई गई हैं. 10 उप समितियों को अलग अलग विभागों-वर्गों की दी जिम्मेदारी दी गई है.
कांग्रेस के वचनपत्र बनाने की बैठक को सीएम ने कांग्रेस का ढोंग पत्र
एक महीने बाद सभी उपसमितियों की फिर से बैठक होगी और बैठक में सभी उपसमितियों को बिंदुवार अपने-अपने विभागों-वर्गों की जानकारी देना होगी. इन जानकारियों के माध्यम से वचन पत्र का ड्राफ्ट तैयार होगा. वहीं, कांग्रेस के वचनपत्र बनाने की बैठक को सीएम ने कांग्रेस का ढोंग पत्र बताया है. सीएम ने कहा कि कमलनाथ रोज एक ट्वीट कर देते हैं कर्जा माफ सब को रोजगार. उनके वचन पत्र के वादे उन्होंने पूरे नहीं किये. अब ढोंग कर रहे हैं, सपने दिखा रहे हैं. सपनों के लिए कौन-कौन क्या-क्या लिख सकता है लिख दो.