Vikas Yatra in MP: शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में विकास यात्रा निकाल रही है. इसके साथ ही प्रदेश के जिले से लेकर अपने विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और मंत्री विकास यात्रा निकाल रहे हैं. अशोकनगर जिले में भी विकास यात्रा निकाली जा रही है, जिसे शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव निकाल रहे हैं. मंगलवार को उनकी यात्रा के दौरान एक वाकया हो गया था, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में रही, उनके शरीर में अचानक खुजली होने लगी थी, जिससे विकास यात्रा के बीच में ही उन्हें कपड़े बदलने पड़े थे.
अब उनकी विकास यात्रा का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिले के सेहराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पीएचई राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव से बीच सड़क पैर छूकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. पुलिस थाथखेड़ा गांव में आरोपियों की तलाश में पहुंची थी, जहां ग्राम के एक कार्यक्रम में डीजे बज रहा था, जिस पर पुलिस ने डीजे बंद करने का कहते हुए एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया. विकास यात्रा के दौरान जब पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह पहुंचे तो वह व्यक्ति पुलिस की शिकायत लेकर मंत्री के पास गुहार लगाने पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: विकास यात्रा के बीच में शिवराज के मंत्री को मच गई ‘खुजली’, जानें क्या है पूरा मामला
मंत्री के सामने पीड़ित ग्रामीण ने लगाया आरोप
पीड़ित ग्रामीण ने सेहराई थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की शिकायत पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह से की और उन पर दो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया. इस शिकायत के बाद मंत्री यादव भड़क गए और प्रधान आरक्षक और सिपाही को जमकर फटकार लगाई. जिस पर सिपाही ने मंत्री के पैर छूकर माफी मांगते नजर आए और प्रधान आरक्षक ने भी हाथ जोड़कर सिपाही के लिए मंत्री से माफी मांगी. पीएचई मंत्री ने हिदायत देते हुए कहा कि ऐसी गलती आगे से नही होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने डेढ़ दशक बाद पाई सत्ता कैसे 15 महीने में गंवाई? जानें मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की कहानी
शिकायत लेकर आया व्यक्ति पुलिस वाले से मंत्री के सामने कहा- आपने दो थप्पड़ मारे, जिस पर पुलिस आरक्षक ने कहा कि दो नहीं एक ही मारा था. इस पर मंत्री ने आरक्षक को डांटा और समझाइश दी.