CHHINDWARA NEWS: कमलनाथ का गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जमकर तकरार हुई. काफी देर तक हंगामा हुआ. हंगामे के बीच ही 218 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया. बीते मंगलवार को यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा के पांढुर्ना में आयोजित किया गया था जहां पर कांग्रेस और बीजेपी के नेता क्रेडिट लेने की होड़ में आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चलाए.
दरअसल कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं ने जब यह बताना शुरू किया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में बीजेपी की शिवराज सरकार ने बहुत मदद की है और हर कन्या को आर्थिक रूप से मदद भी की लेकिन कमलनाथ सरकार ने कन्याओं को दी जाने वाली 51 हजार रुपए की राशि पर रोक लगा दी थी तो इस पर कांग्रेसी नेता भड़क गए और उन्होंने भी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 महीने की उपलब्धियां गिनाना शुरू कर दिया. दोनों पक्ष के नेता मंच पर आ गए और एक दूसरे पर जनता को ठगने और भ्रमित करने के आरोप लगाने लगे. मामला यहां तक पहुंचा कि पुलिस को मंच पर आकर स्थिति को संभालना पड़ा.
बीजेपी नेताओं के दावे सुनकर पांढुर्ना विधायक भड़के
जब बीजेपी के नेताओं ने शिवराज सिंह चौहान सरकार की उपलब्धियों को गिनाना शुरू किया और कमलनाथ की सरकार पर कई तरह के आरोप लगाने लगे तो इससे कार्यक्रम में मौजूद पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके भड़क उठे. नीलेश कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर जनता को गुमराह करने के आरोप लगाना शुरू कर दिया. इसके बाद तो बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर बहस होने लगी और एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जाने लगा. मामला एक दूसरे से मारपीट तक पहुंचता, उससे पहले ही पुलिस ने मंच पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया. ऐसे माहौल में ही 218 जोड़ों का विवाह भी संपन्न कराया गया.