MP Crime News: एक मां अपने कलेजे के टुकड़े की हत्या करते समय हजार बार सोचेंगी और शायद वह ये कभी कर भी न पाए, लेकिन एक मां पत्थर दिल बन गई और अपने ही कलेजे के टुकड़े को मार डाला, मारा भी ऐसे कि सुनकर रूह कांप जाए. मामला मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले झाबुआ का है. जहां पर मां ने अपने 4 माह के नवजात के सिर पर पैर रखकर उसकी हत्या कर दी. बता दें कि वह मां रेप पीड़ित है और उसी के चलते गर्भवती हुई थी. वह उसे बच्चे को अपने पास नहीं रखना चाहती थी. इसलिए जन्म देने के 4 दिन बाद ही उसे मौत के घाट उतार दिया…
पुलिस के मुताबिक, अनब्याही रेप पीड़िता ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उसे दूध नहीं पिलाया. उसने सोचा कि बच्चे को दूध नहीं मिलेगा तो वह तड़पकर मर जाएगा, लेकिन जब वह नहीं मरा तो मां हैवान बन गई और बच्चे की गर्दन को अपने पैरों से दबाकर जान ले ली. इसके बाद अपने मामा-मामी की मदद से उसके शव को गांव के जंगल में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां और उसके मामा- मामी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि नवजात के हत्या की आरोपी जो कि रेप पीड़िता भी है. उसकी मां बचपन में ही मर चुकी थी और वह अपने मामा-मामी के साथ रहती थी.
ये भी पढ़ें: शहडोल की महिला घायल पति को पीठ पर लादकर पहुंची SP ऑफिस, खाकी से मांगा इंसाफ
पुलिस को इसलिए हुआ शक
इस मामले पेटलावद थाना प्रभारी राजू सिंह बघेल का कहना है कि शायद नवजात की हत्या करने वाले बच भी जाते लेकिन भांडा इसलिए फूट गया क्योंकि मृतक नवजात की मां रेप पीड़िता थी. दिसंबर 2022 में पीड़िता ने एक 26 साल के युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी. पुलिस ने दुष्कर्मी को दिसंबर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें: मंडला: जंगल में मिला कांग्रेस नेता का नर कंकाल, कई दिनों से थे लापता, जानें पूरा मामला
पुलिस ने शव बरामद किया और पीएम करवाया तो रिपोर्ट में हुआ खुलासा
टीआई ने बताया कि दुष्कर्म की एफआईआर के बाद हुए मेडिकल रिपोर्ट में रेप पीड़िता युवती के साढ़े 6 महीने के गर्भ की बात सामने आई थी. पुलिस के लिए यह एक मौका था, जिसके जरिए पीड़िता के होने वाले बच्चे के DNA का सैंपल लेकर दुष्कर्म के आरोपी के DNA से मिलान करते और उसे सजा दिलवा सकते थे. इसलिए पेटलावद पुलिस लगातार पीड़िता और उसके मामा-मामी से संपर्क साधकर कह रही थी. जिससे नवजात के जन्म लेते ही पुलिस को सूचना दें ताकि डीएनए सैंपल लिए जा सके. लेकिन 5 दिन पहले जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को बताया गया कि नवजात की जन्म लेते ही मर चुका था इसलिए उसे दफन कर दिया है.
इस पर पुलिस को शंका हुई और उसने संबंधित जगह खुदवाकर नवजात के शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दो दिन पहले जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले की हड्डियां टूटने से मौत की रिपोर्ट आई तो पुलिस ने नवजात की मां और उसके मामा-मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
1 Comment
Comments are closed.