अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

Indore: देश के पहले ग्रीन बॉन्ड में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, 3 घंटे में ही 300 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

Indore News: इंदौर नगर निगम स्वच्छता के बाद अब ग्रीन बॉन्ड जुटाने के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां ग्रीन बॉन्ड को लेकर तेजी से रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोलर पैनल के लिए बॉन्ड के जरिए 244 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही इंदौर […]
Green Bond, Indore, MP News, Madhya Pradesh
तस्वीर: धर्मेंद्र कुमार शर्मा, एमपी तक

Indore News: इंदौर नगर निगम स्वच्छता के बाद अब ग्रीन बॉन्ड जुटाने के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां ग्रीन बॉन्ड को लेकर तेजी से रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोलर पैनल के लिए बॉन्ड के जरिए 244 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन सिर्फ 3 घंटे के भीतर ही इंदौर ने ग्रीन बॉन्ड के इस आंकड़े को पीछे छोड़ 300 करोड़ जुटा लिए हैं यानि यह ओवर सब्सक्राइब हो गया है. ये पैसे पब्लिक इश्यू के जरिए जुटाए गए हैं.

इंदौर देश में पहला नगर निगम है जो ग्रीन बॉन्ड के लिए पब्लिक इश्यू लेकर आया है. इंदौर में आज ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इश्यू जारी हुआ. इसे उम्मीद से बेहतर रिस्पॉन्स मिला है. ग्रीन बॉन्ड कुछ ही समय में ओवर सब्सक्रिप्शन में जा चुका है. पब्लिक इश्यू से जुटाई गई इस राशि को पेयजल आपूर्ति और पर्यावरण संरक्षण के ऊपर खर्च किया जाएगा. 

सीएम शिवराज ने भी इंदौर निगम के ग्रीन बॉन्ड में निवेशकों की दिलचस्पी लेने पर तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि निवेशकों और आमजन ने इंदौर के ग्री बॉन्ड को हाथों-हाथ लिया और वह कुछ ही घंटों में ओवर सब्सक्राइब हो गया. उन्होंने इसके लिए इंदौर के लोगों को बधाई दी है.

फाइनेंसिंग की दिशा में ठोस कदम
इंदौर की नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने ग्रीन बॉन्ड को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स को लेकर कहा कि इंदौर की जनता की जो जागरूकता की वजह से ही बॉन्ड ओवर सब्सक्रिप्शन में आ गया है. उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ ग्रीन इनिशिएटिव है..बल्कि एक इनोवेटिव फाइनेंसिंग की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है. फिलहाल बॉन्ड की सीमित संख्या होने की वजह से यह ओवर सब्सक्रिप्शन में आ गया है, लेकिन बॉन्ड अभी तीन दिन के लिए और ओपन रहेगा. ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है और लाभ कमाया जा सकता है.

पेयजल आपूर्ति के लिए लाए हैं ग्रीन बॉन्ड
ग्रीन बॉन्ड के जरिए इंदौर में पर्यावरण संरक्षण और पेयजल आपूर्ति के लिए पैसा जुटाने का लक्ष्य रखा था. आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम पेयजल आपूर्ति के लिए जालोद से पानी की पंपिंग करता है. जिसपर सालाना 250 करोड रुपए खर्च होते हैं. इस खर्च में कटौती के लिए जालोद में 60 मेगा वाट का सोलर प्लांट लगा जा रहा है. इस प्रोजेक्ट पर करीब 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी. जिसके लिए 244 करोड़ रुपये ग्रीन बॉन्ड से पब्लिक इश्यू द्वारा जुटाने का लक्ष्य तय किया गया था. इसके लिए केंद्र सरकार भी सहयोग राशि देगी. लेकिन इंदौर ने लागत के लिए अनुमानित राशि ग्रीन बॉन्ड के जरिए ही जुटा ली है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया