Indore News: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इसी के चलते भारतीय क्रिकेटरों के इंदौर पहुंचने का सिलसिला शु्रू हो गया है. कोच राहुल द्रविड़, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंदौर पहुंचे. केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी उज्जैन पहुंचे हैं. इस दौरान क्रिकेट प्रेमी अपने पसन्दीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए घंटों पहले से इंतजार कर रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट मैच के लिए इंदौर पहुंची है.
भारतीय क्रिकेट टीम का इंदौर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. भारतीय टीम के बाद कल ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इंदौर पहुंचेगी. पांच दिवसीय तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. खिलाड़ियों के इंदौर पहुंचने पर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों में भारी उत्साह देखने को मिला.
राहुल द्रविड़ ने लिया इंदौरी पोहा जलेबी का लुत्फ
क्रिकेटर केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ आए हैं. वे महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन गए, इस दौरान उन्होंने महाकाल का पूजन अर्चन किया. तो वहीं भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ 56 दुकान पहुंचे. वे इंदौर की गलियों में पोहे और जलेबी का लुत्फ लेते हुए दिखाई दिए. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी इंदौर पहुंच चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी इंदौर
टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, शिखर भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , उमेश यादव और जयदेव उनादकट जैसे खिलाड़ी इंदौर आएंगे. भारतीय टीम के बाद कल ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इंदौर पहुंचेगी. मैच के पहले दोनों टीमें उषा राजे होलकर स्टेडियम में टेस्ट मैच की प्रैक्टिस करेंगी. प्रैक्टिस के बाद 1 से लेकर 5 मार्च तक टेस्ट मैच खेला जाएगा. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से पहले भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के साथ खेले गए टेस्ट मैचो में जीत दर्ज कर चुकी है.