Agniveer Recruitment in Jabalpur: देश के दुश्मनों का दिल दहलाने के लिए अग्निवीर तैयार हो रहे हैं. सेना की सबसे महत्वकांक्षी योजना अग्निवीर के तहत जबलपुर में जवानों को तैयार किया जा रहा है, जो बेहद सख्त और कड़ी ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना का ऐसा हो जाएंगे. हिंदुस्तान की सीमाओं पर दुश्मनों से लोहा लेंगे. एक सोल्जर बनने के लिए इस तरह से जवान खून पसीना बहा रहे हैं.
अभी तक आपने सरहद पर जवानों को तैनात होते देखा होगा देश के लिए मर मिटने और दुश्मन से लोहा लेते देखा होगा, लेकिन एक जवान आखिर अग्निवीर कैसे बनते हैं, कैसे एक युवा सोल्जर बनता है. मध्य प्रदेश और देशभर में हुई अग्निवीरों की परीक्षा के बाद 1 जनवरी से उनकी ट्रेनिंग शुरू हो गई है. जबलपुर में भी अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटर इन अग्निवीरों की ट्रेनिंग चल रही है.
सेना के अधिकारियों का कहना है कि, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत चयन होकर आए इस बैच के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखते ही बनता है. जब यह सोल्जर अपनी ट्रेनिंग पूरी कर कर निकलेंगे तो हमें पूरा यकीन है कि देश को बेहतर नागरिक के साथ अव्वल दर्जे के सैनिक साबित होंगे. अग्निवीर योजना काफी सक्सेसफुल योजना है, इसी योजना के तहत भर्ती हुए युवा में भी वही जोश और जज्बा है. देशभर में आयोजित की गई अग्नि भर्ती परीक्षा के बाद जिन युवाओं को चयनित किया गया अब उन्हें देश के अलग-अलग ट्रेनिंग सेंटरों में सोल्जर मनाया जा रहा है.
घर परिवार से दूर रहकर युवा जबलपुर में ले रहे हैं ट्रेनिंग
जबलपुर में भी यह जिम्मेदारी जम्मू एंड कश्मीर राइफल रेजीमेंट सेंटर और 1stc ट्रेनिंग सेंटर को दी गई है जहां तकरीबन दो हजार से अधिक युवाओं को सोल्जर बनाया जा रहा है. इस ट्रेनिंग के जरिए उनके शरीर को न केवल मजबूती दी जा रही है. बल्कि हर तरह की परिस्थितियों से लड़ने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. घर परिवार से दूर रहकर यह युवा जबलपुर में प्रशिक्षण लेकर भारतीय सेना के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने के लिए तैयार हो रहे हैं. युवाओं का कहना है कि उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खून पसीना बहाया है. आज जब वह एक सोल्जर बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं तो उनका जुनून सातवें आसमान पर है.