अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

जबलपुर रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, रानी दुर्गावती रखने पर सहमति! राकेश सिंह बोले- प्रक्रिया लंबी, लेकिन..

Jabalpur Railway Station: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर जबलपुर स्टेशन का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने की कवायद शुरू हो गई हैं. जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जबलपुर स्टेशन का नाम बदलकर रानी दुर्गावती […]
Jabalpur news railway station name will be changed agreed to keep Rani Durgavati Rakesh Singh

Jabalpur Railway Station: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर जबलपुर स्टेशन का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने की कवायद शुरू हो गई हैं. जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जबलपुर स्टेशन का नाम बदलकर रानी दुर्गावती के नाम पर करने को लेकर रायशुमारी की. हालांकि ऐसा कब तक होगा, इसकी कोई तारीख या तय समय सीमा सांसद राकेश सिंह ने नहीं बताई है.

सांसद ने कहा- प्रक्रिया काफी लंबी है और जबलपुर की जनता ने जैसे एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने की मांग की है, वैसे ही स्टेशन का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर कर दिया जाए. हालांकि ये प्रक्रिया लंबी है, राज्य सरकार इसके लिए केंद्र सरकार को सिफारिश भेजती है, लेकिन रानी के नाम पर सहमति है.

सर्किट हाउस में हुई इस बैठक में जबलपुर के स्टेशन को नया लुक देने और उसका कायाकल्प करने पर चर्चा हुई. बैठक में तय किया गया है कि स्टेशन में भेड़ाघाट और धुआंधार वॉटरफॉल से जुड़ी प्रतिकृतियां लगाई जाएंगी, इसके अलावा स्टेशन की इमारत को मल्टीलेवल बनाने यात्रियों के लिए रूफ प्लाजा की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही दिव्यांग जनों के लिए स्टेशन पर अलग से आवागमन का रास्ता तैयार करने के मसले पर अधिकारियों और सांसद के बीच लंबी चर्चा हुई.

रेलवे जीएम के साथ चर्चा करते सांसद राकेश सिंह, फोटो- सांसद राकेश सिंह ट्विटर से.

बैठक के बाद सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि कोरोना काल में बंद गाड़ियों को दोबारा जल्द शुरू कराया जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि उनकी कोशिश होगी कि भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से बेहतर सुविधाएं जबलपुर स्टेशन में उपलब्ध कराई जाएं.

ये भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते पहुंचे ग्वालियर, यहां से हैलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे

नवंबर 22 में बदला गया हबीबगंज स्टेशन का नाम
मध्य प्रदेश में स्टेशन के नाम बदलने की शुरुआत भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से हुई है. नवंबर 2022 में स्टेशन का उद्घाटन करने पीएम मोदी आने वाले थे, उससे पहले ही स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया गया. मध्यप्रदेश सरकार ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी की थी. बता दें, इसके लिए शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया कि वर्तमान में रेलवे स्टेशन का नाम हबीबगंज रेलवे स्टेशन है जिसे बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया जाए.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को आधुनिक सुविधाओं से सज्जित हबीबगंज के वर्ड क्लास रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. यूपी के झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है, अब उसे रानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया जा चुका है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें

1 Comment

Comments are closed.

बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें