MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच हर दिन की तरह ही शुक्रवार को जुबानी जंग जारी रही. एक बार फिर से दोनों ने एक दूसरे पर सवाल उछाले. कमलनाथ ने जहां एक तरफ ट्विटर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए रामचरित मानस की चौपाई पोस्ट की तो सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी को झूठी पार्टी करार दिया.
कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा कि ‘झूठइ लेना, झूठइ देना. झूठइ भोजन, झूठ चबेना. बोलहिं मधुर बचन जिमि मोरा. खाइ महा अहि हृदय कठोरा. शिवराज जी, आप जैसी झूठ की मशीनों के लिए सदियों पहले रामचरितमानस में यह चौपाई लिखी गई थी. इसलिए भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए. जनता को पुरानी झूठी घोषणाओं का हिसाब दीजिए. आपने भाजपा के दृष्टि पत्र में घोषणा की थी कि हम ढाई लाख करोड़ रुपयों के निवेश के माध्यम से प्रदेश के सिंचित क्षेत्र को अगले 5 वर्षों में दोगुना करेंगे. जनता को सच बताइए कि कितना सिंचित क्षेत्र इस कार्यकाल में बढ़ाया या सिर्फ भ्रष्टाचार ही दोगुना किया है’.
झूठइ लेना, झूठइ देना। झूठइ भोजन, झूठ चबेना।
बोलहिं मधुर बचन जिमि मोरा। खाइ महा अहि हृदय कठोरा।।
शिवराज जी, आप जैसी झूठ की मशीनों के लिए सदियों पहले रामचरितमानस में यह चौपाई लिखी गई थी। इसलिए भगवान से डरिए और झूठी घोषणाएं बंद कर दीजिए। जनता को पुरानी झूठी घोषणाओं का हिसाब दीजिए।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 10, 2023
इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जवाब में कहा कि ‘कांग्रेस और कमलनाथ ने जनता से सिर्फ झूठ बोला है. कांग्रेस पार्टी झूठी पार्टी है. वादे करते हैं और फिर भूल जाते हैं. कमलनाथ ने वचन पत्र में सहायक कृषि उद्योग जैसे मत्स्य पालन, पशुपालन, उद्यानिकी आदि के लाभ के लिए किसानों को प्रोत्साहन देते हुए बैंक से रियायती दर पर 5% ब्याज पर ऋण देने का वचन दिया था. अब कांग्रेस और कमलनाथ ही बताएं कि क्या उन्होंने ये वादा पूरा किया’?
MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की तुलना ‘मुगलिया सल्तनत’ से की
इंस्टाग्राम पर पहली बार लाइव हुआ- शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इंस्टाग्राम पर पहली बार, मैं लाइव हुआ. लाइव पर युवाओं से जुड़ा और उनसे बाते कीं. सोशल मीडिया को लेकर कई नई बातें जानने को मिलीं. मैंने पहली बार इंस्टाग्राम पर लाइव किया. अभी मैं इसे सीख रहा हूं. काफी कुछ सीखना अभी बाकी है. उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव आकर खुद के इंस्टाग्राम पर लाइव आने का वीडियो भी पोस्ट किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके लिए सत्ता साध्य नहीं बल्कि साधन है. उसी क्रम में विकास यात्राएं हर जिले में निकल रही हैं और ये जन सेवा का माध्यम बन रही हैं. विकास यात्राएं सिर्फ चुनावी मकसद के लिए नहीं हैं बल्कि इससे वंचित वर्ग के छूटे हुए लोगों को लाभ देने के काम कर रहे हैं.