MP Budget 2023: मध्य प्रदेश का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसमें 1 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा शिवराज सरकार का वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगे. लंबे इंतजार के बाद पेश होने वाले बजट की तारीख का ऐलान आखिरकार हो गया. इसकी अधिसूचना जारी हो गई है, जिसके अनुसार वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा एक मार्च को बजट पेश करेंगे. इसमें वो चुनाव से पहले जनता को लुभाने की पूरी कोशिश करेंगे. बजट पेश होने से पहले विधानसभा सचिवालय ने विभागों को रिमाइंडर भेजे हैं.
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, बजट सत्र 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा और ये 27 मार्च तक चलेगा. इस दौरान 1 मार्च को विधानसभा के पटल पर शिवराज सरकार की ओर से वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे. वहीं, कांग्रेस ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए कांग्रेस विधायक दल की बैठक 27 फरवरी को बुलाई है.
मध्य प्रदेश का वित्तीय बजट सेशन एक महीने का होगा. यह राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 27 मार्च तक यानि कुल एक महीने चलेगा. इस दौरान सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी. 1 मार्च को विधानसभा के पटल पर सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट रखेगी. 15वीं विधानसभा का यह 14वां विधानसभा सत्र होगा.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश का बजट सत्र 27 फरवरी से, अधिसूचना जारी; राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत
सरकार पर भारी कर्ज
एक मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में बजट पेश करेंगे। बजट पेश होने के बाद तीन मार्च तक सदन चलेगा. इसके बाद अवकाश घोषित हो जाएगा. बता दें प्रदेश सरकार पर करीब तीन लाख करोड़ रुपए का कर्ज हैं. बजट पर जनता की नजर रहेगी, चुनावी साल में सरकार जनता के लिए नई सौगातों का ऐलान कर सकती हैं.
27 फरवरी को कांग्रेस विधायक दल की बैठक
बजट सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस अपनी रणनीति 27 फरवरी को बनाएंगी. इसके लिए विधायक दल की बैठक सोमवार शाम को पीसीचीफ कमलनाथ के निवास पर बुलाई गई हैं. इस बैठक में चर्चा के लिए विधायकों के नाम तय करने के साथ-साथ सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा बनेंगी. भाजपा विधायक दल की बैठक की तारीख अभी तय नहीं है. हालांकि रविवार शाम सोमवार को सीएम शिवराज विधायक दल की बैठक बुलाने की बात कहीं जा रही हैं.
1 Comment
Comments are closed.