MP Tak Website Launching: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया टुडे ग्रुप के डिजिटल चैनल MP Tak की नई वेबसाइट- www.mptak.in लॉन्च की. इस मौके पर दिनभर की MP Tak बैठक का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में सीएम शिवराज समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सूबे की राजनीति के कई दिग्गज शिरकत कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने इस मौके पर कहा कि हमने मप्र की अधोसंरचना का विकास किया है. 4 लाख किलोमीटर की सड़कें बनाई है. 45 लाख हेक्टेयर जमीन सिंचित की गई है. अगर हम एक लाइन में बोलें- सड़क, सिंचाई और पीने का पानी उपलब्ध कराया है. सड़कों पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च हो रहा है. चाहे स्टेट हाइवे हो या नेशनल.
एमपी तक की वेबसाइट लॉन्चिंग पर कहा-
खबर पूरी तरह से सत्य दिखाई तो कोई दिक्कत नहीं है. सिस्टम है कमियां रहती हैं. 10 को लाभ मिला और 9 प्रसन्न हैं तो बोलते ही नहीं, ऐसे में लगता है कि काम ही नहीं हुआ है. न्यूज कंटेंट एक अलग चीज होती है. आज तक और एमपी तक की एक प्रमाणिकता है.
MP Tak बैठक देखने के लिए क्लिक कीजिए इस लिंक पर-
https://www.youtube.com/live/BkRBcg3TwHA?feature=share
MP Tak बैठक का कार्यक्रम-
सुबह 11:00 – 11:30 – वेबसाइट लॉन्च और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का इंटरव्यू
11:30 – 12:00 – स्पीकर- जीतू पटवारी, कार्यकारी अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस
12:00 – 12:20 – स्पीकर- वीडी सारंग, अध्यक्ष, मध्य प्रदेश बीजेपी
12:20 – 12:40 स्पीकर- अभिलाष पांडे, पूर्व अध्यक्ष बीजेपी युवा मोर्चा, मध्य प्रदेश और विक्रांत भूरिया, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, मध्य प्रदेश
12:40 – 1:10 स्पीकर- अरुण यादव, पूर्व अध्यक्ष, मध्य प्रदेश कांग्रेस
1:10 – 1:30- स्पीकर- विश्वास सारंग, मंत्री, मेडिकल एजुकेशन, मध्य प्रदेश
2:30 – 3:00- स्पीकर- रघुबीर यादव, अभिनेता
3:00 – 3:20- कमल पटेल, कृषि मंत्री, मध्य प्रदेश और मुकेश नायक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
3:40 – 4:10- राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, इंडस्ट्री मिनिस्टर, मध्य प्रदेश और जयवर्धन सिंह, विधायक, कांग्रेस
4:10 – 4:30 pm- ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय सिविल एविएशन मंत्री
एमपी तक ने वेबसाइट के साथ किया विस्तार
यू-ट्यूब समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो में अपनी विशेष पहचान बना चुके MP Tak ने वेबसाइट की शुरुआत के साथ अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का और विस्तार किया है. यानी MP Tak के दर्शक और अब खबरों को देखने के साथ ही पढ़ भी सकेंगे. MP Tak की वेबसाइट राज्य की राजनीति पर खास फोकस करने के साथ तमाम स्थानीय खबरों को पाठकों तक पहुंचाएगी.