अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

नर्मदा जयंती: लाखों श्रद्धालुओं ने किया पुण्य स्नान, चढ़ाई चुनरी; नर्मदापुरम में CM शिवराज करेंगे दीपदान

Narmada Jayanti: नर्मदा जयंती पर राज्य भर में अलग-अलग नर्मदा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही मां नर्मदा में स्नान किया और पूजा-अर्चना की. मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक, अनूपपुर, जबलपुर, महेश्वर, रायसेन, मंडला, होशंगाबाद और नरसिंहपुर के बरमान घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अमरकंटक में उद्गम […]
Narmada Jayanti cm shivraj singh chauhan Jabalpur narmadapuram mp news Kamalnath Indian Festival, Narmada festival
फोटो: एमपी तक.

Narmada Jayanti: नर्मदा जयंती पर राज्य भर में अलग-अलग नर्मदा घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही मां नर्मदा में स्नान किया और पूजा-अर्चना की. मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक, अनूपपुर, जबलपुर, महेश्वर, रायसेन, मंडला, होशंगाबाद और नरसिंहपुर के बरमान घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अमरकंटक में उद्गम स्थल में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है और शाम को ख्यात गायिका अनुराधा पौडवाल भजनों से संध्या को सजाएंगी. वहीं होशंगाबाद के सेठानी घाट पर मां नर्मदा के पवित्र जल में लाखों दीपक छोड़े जाएंगे. सेठानी घाट पर बनाए गए जलमंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत तमाम अतिथि मां नर्मदा का जलाभिषेक करेंगे.

नर्मदापुर में मां नर्मदा की जयंती के साथ आज ही के दिन नर्मदापुरम का गौरव दिवस मनाया जाता है. इसलिए घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. वैदिक मंत्रों के बीच मां नर्मदा का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. घाट पर विशेष साज सज्जा की गई है. पिछले साल होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया गया था. इस विशेष आयोजन में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.

अमरकंटक में श्रद्धालुओं का तांता, अनुराधा पौडवाल भजनों से सजाएंगी संध्या
नर्मदा जयंती पर उद्गम स्थल अमरकंटक में श्रद्धालुओं का शनिवार को सुबह से ही तांता लगा है. अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव की धूम है. सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट रही है. हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में स्नान किया है. महोत्सव के कार्यक्रमों की शुरुआत दिन में नर्मदा महाआरती से हुई. इसके बाद 251 कन्याओं को भोजन कराया गया. महोत्सव में शाम को प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल शिरकत करेंगी. वह भजन संध्या में सुरीली सुरों से अमरकंटक को रोशन करेंगी.

महेश्वर में मुंबई से आए श्रद्धालुओं ने चढ़ाई 1 हजार मीटर की चुनरी
खरगोन में नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. मुम्बई से पर्यटन नगर महेश्वर पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्राचीन अहिल्या घाट पर एक हजार मीटर लंबी चुनरी मां नर्मदा को ओढ़ाई. दूध से माता का अभिषेक किया. करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने नर्मदा में डुबकी लगाई. मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट्र, राजस्थान गुजरात के श्रद्धालु महेश्वर पहुंचे. नर्मदा जयंती पर नर्मदा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर पर्यटन नगर महेश्वर में मायानगरी मुंबई सहित आसपास के राज्यों के हजारों श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन पूजन करने पहुंचे. सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था.

नरसिंहपुर के बरमान घाट में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी
नरसिंहपुर के बरमान घाट सहित अन्य नर्मदा घाटों पर बड़ी संख्या श्रद्धालु जुटे और स्नान कर पूजा-अर्चना की. मां नर्मदा के लिए चुनरी लेकर डीजे की धुन पर नाचते-गाते लोग पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कई किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा तट जा रहे हैं. सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. रास्तों पर श्रद्धालुओं के खाने पीने के लिए सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक स्थानों पर भंडारे लगाए गए हैं. कोरोना काल के बाद पहली बार है जब नर्मदा के इस बरमान तट पर लाखों की संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है. पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

रायसेन में मां नर्मदा को 2 हजार मीटर की विशाल चुनरी चढ़ाएंगे श्रद्धालु
जयंती के मौके पर मां नर्मदा का ऐतिहासिक घाट बोरास में 2 हजार मीटर की चुनरी चढ़ाई जाएगी. साथ ही उदयपुरा नर्मदा घाट पर 12 छोटी बड़ी चुनरी चढ़ाई जाएगी. पूर्व PWD मंत्री रामपाल सिंह के परिजनों एवं उनके बेटे ने 2000 मीटर की विशाल चुनरी यात्रा निकाली. चुनरी यात्रा में 6 km पैदल चलकर नर्मदा घाट बौरास पहुंचेगी. नर्मदा में 10 फिट की विशाल नर्मदा मूर्ति बनाई गई है. 5 हजार से अधिक भक्त चुनरी को अपने हाथों में लेकर जाएंगे. नर्मदा में 10 से अधिक नर्मदा मुर्तिया स्थापित की गई हैं. शाम 6 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है, जिसमें हजारों भक्तों ने मां नर्मदा की गोद मे बैठकर नर्मदा पूजन कर दीपदान किया जाएगा.

मां नर्मदा को 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई
मां नर्मदा के जन्मोत्सव के अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने मां नर्मदा के नाभि स्थल हरदा जिले के हंडिया पहुंचकर मां नर्मदा का विधि-विधान से अभिषेक पूजन आरती के साथ मां नर्मदा को 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई और मां से देश-प्रदेश की सुख समृद्धि और किसानों के कल्याण के लिए प्रार्थना की.

मंडला नर्मदा तटों पर पहुंचे हजारों श्रद्धालु
नर्मदा पूजन के लिए घाटों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. इसके बाद दोपहर करीब 1 से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा. लोगों ने मां नर्मदा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और मां को चुनरी चढ़ाई.

इनपुट –
खरगोन से उमेश रेवलिया, शहडोल से रावेंद्र शुक्ला, होशंगाबाद से जितेंद्र वर्मा, नरसिंहपुर से अनुज ममार, रायसेन से राजेश रजक, मंडला से सैयद जावेद अली, हरदा से लोमेश गौर.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें टीना डाबी को लगा पाकिस्तानी महिला का आशीर्वाद? जानें क्यों हो रही चर्चा ट्रैक पर पहली बार दौड़ी भोपाल मेट्रो, इस तारीख को होगा ट्रायल इस गणेश मंदिर में उल्टा स्वास्तिक बनाने से पूरी होती है हर मुराद इंदौर में 22 तारीख को सड़कों पर नहीं दिखेंगी CARS, वजह जान आप कहेंगे, वाह! दोस्ती हो तो ऐसी! एक मुलाकात के लिए बनवा दिया आलीशान महल, जानें आखिर आपको क्यों नहीं मिलेगा ‘लाडली बहना आवास’ योजना का लाभ? मां बनी IAS टीना डाबी, कलेक्टरी के बाद संभालेंगी ये बड़ी जिम्मेदारी बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि जलमग्न हो गया भगवान शिव का ये प्रसिद्ध मंदिर MP का वो संत जो 33 महीने से केवल नर्मदा नदी के जल के सहारे जीवित, जानें MP में बारिश ने मचाई आफत, इन जगहों पर बाढ़ जैसे हालात लाडलियों को 450 रुपये में कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया