MP NHM Paper Leak: नेशनल हेल्थ मिशन मध्य प्रदेश (NHM) की आज (7 फरवरी) को होने वाली संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया. नर्सिंग परीक्षा का 15 लाख में पेपर बेचने वाले 7 आरोपियों को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद एनएचएम की परीक्षा निरस्त कर दी गई है. इसकी पुष्टि NHM MP के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी केके रावत के आदेश से हुई है, जाे परीक्षा एजेंसी के एमडी को लिखा गया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने टेकनपुर डबरा के श्री कृष्णा होटल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध इलाहाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं.
एक शिफ्ट के एक्जाम के बाद NHM MP की 2284 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को ‘पेपर लीक’ होने की वजह से रद्द कर दिया है. 2284 पदों के लिए 45000 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. ग्वालियर में हुए परीक्षा पेपर लीक के बाद दोपहर की पारी में जब दूसरे एग्जाम की बारी आई तो तमाम स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में बिठा लिया गया, लेकिन परीक्षा जब नियत समय पर शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों को परीक्षा निरस्त होने की सूचना दी गई.
NHM पेपर लीक मामला नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लगाए गंभीर आरोप
एनएचएम के पेपर लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान माफियाओं को रोक नहीं पा रहे हैं. माफियाओं को शिवराज सरकार और बीजेपी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है. साथ ही नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मांग की है कि 1 महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित की जाए और परीक्षा निरस्त होने की वजह से जिन परीक्षार्थियों का आने जाने का किराया व्यर्थ चला गया, उन्हें उनका खर्च हुआ पैसा भी दिया जाए.

कांग्रेस विधायक के खिलाफ चल रहे प्रकरण के फरियादी ने लगाई फांसी! क्या है मामला? जानें
प्रदेश के कई जिलों से जुड़े हैं तार
क्राइम ब्रांच ग्वालियर की टीम द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन के तहत संविदा आधारित नर्सिंग स्टॉफ की परीक्षा के पेपर लीक कराने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. उनके लोकल सहयोगियों को भी पकड़ा गया है. क्राइम ब्रांच टीम द्वारा परीक्षा के दौरान पेपर सॉल्व कराते हुए 15 लड़कियों तथा 11 लड़कों को भी हिरासत में लिया है. पकड़े गये गिरोह से की गई प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उनके तार प्रदेश के बड़े जिलों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, सागर से जुड़े हुए हैं.
छतरपुर: नाबालिग बालिका को चार बार बेचा गया, हर बार हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने 4 आरोपी किए गिरफ्तार!
भोपाल के सैम कॉलेज के बाहर प्रदर्शन
NHM एमपी की संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का एक परीक्षा केंद्र भोपाल के सैम कॉलेज में बनाया गया था. यहां दोपहर की पारी में स्टूडेंट्स को एग्जाम हॉल में बिठा लिया गया. परीक्षा, जब तय समय पर शुरू नहीं हुई तो उम्मीदवारों ने एग्जाम हॉल में ड्यूटी कर रहे पर्यवेक्षकों से पूछताछ की. उम्मीदवारों को पहले तो पर्यवेक्षकों ने एग्जाम सर्वर स्लो होने का हवाला दिया. करीब 10 मिनट बाद परीक्षा निरस्त होने की सूचना सभी उम्मीदवारों को दे दी. इससे नाराज परीक्षार्थियों ने भोपाल के रायसेन रोड स्थित सैम कॉलेज के बाहर विराेध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.

भोपाल के परीक्षा सेंटर और एनएचएम दफ्तर पर हंगामा
स्टाफ नर्स की परीक्षा लीक होने के बाद भोपाल के सेंटर में अभ्यर्थियों ने हंगामा किया है. परीक्षार्थियों का कहना है कि कम्यूटर में दिक्कत बताकर बाहर किया. परीक्षार्थियों का आरोप है कि सेंटर से सही जानकारी नहीं दी जा रही है. इसके साथ ही एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेल्थ मिशन के दफ्तर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई के मेडिकल विंग सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारियों मौजूद रहे. एनएसयूआई ने पत्र के माध्यम से सरकार से की अभ्यर्थियों को आने जाने का भत्ता देने और मामले में मिशन संचालक से उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की है.
इनपुट- भोपाल से रवीशपाल सिंह, इज़हार हसन खान.
– भिंड से हेमंत शर्मा.
3 Comments
Comments are closed.