MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार को प्रदेश की 8.5 करोड़ जनता और मध्य प्रदेश के सम्मान की रत्ती भर भी चिंता होती तो 18 साल तक महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान देने में निरंतर नाकाम रहने बाद पद त्याग कर घर बैठ जाते. परंतु लोकतंत्र की हत्या कर सौदे से सत्ता हड़पने वालों से सुराज और सुशासन की उम्मीद बेमानी है. ऐसी सरकार को आगामी चुनाव में जनता उखाड़कर फेंकेगी.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इंदौर के बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल स्वर्गीय विमुक्त शर्मा के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा, ‘डॉक्टर शर्मा के निधन का समाचार स्तब्ध करने वाला है. मध्य प्रदेश में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि एक महिला प्रिंसिपल को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया. वे 80 से 90 प्रतिशत झुलस गई, 4 दिन जीवन के लिए संघर्ष किया और अंततः प्राण त्याग दिए.’
कमलनाथ ने अपने बयान में कहा है कि घटना के आरोपी के संबंध में प्राचार्य द्वारा पुलिस को लिखित में शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पुलिसिया लापरवाही की क़ीमत शर्मा को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
18 साल से एमपी अत्याचार और रेप के मामले में नंबर वन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि सरकार की यह असंवेदनहीनता तब है जब पिछले 18 वर्षों में मध्यप्रदेश महिला अत्याचार बलात्कार के मामलों में देश में निरंतर प्रथम स्थान पर आता रहा है. सिमरोल क्षेत्र की घटना अत्यधिक हृदय विदारक एवं पीड़ादायी है. प्रदेश की बेटी का ऐसा अंत मन और ह्रदय द्रवित करने वाला है. महिलाओं की यह स्थिति शर्म से नजरें झुका देती हैं.
कमलनाथ ने कहा कि एक भद्र महिला को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जला देना कोई साधारण घटना नहीं है. इंदौर की घटना एक बड़ी घटना है. माफिया और अपराधी प्रदेश में बेखौफ हैं. प्रदेश के हालत बदतर हो रहे है. यह घटना प्रदेश में महिला सुरक्षा के दयनीय हालत बताती है.
मासूम बच्ची से लेकर वरिष्ठ महिला तक कोई सुरक्षित नहीं: कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा- ‘आज प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति बदतर हो चुकी है. प्रदेश तीन-चार साल की अबोध बालिका से लेकर वरिष्ठ महिला नागरिक तक कोई सुरक्षित नहीं है. कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासी समाज की महिलाओं के साथ आए दिन दुष्कर्म हो रहें हैं. आदिवासियों पर अत्याचार रोकने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है.’
18 साल से महिलाओं, बच्चों और वंचितों की अस्मिता को क्यों नहीं सुरक्षित रख पा रही है?
‘महिला से गैंग रेप के मामले में मध्यप्रदेश सालों से पहले स्थान पर है. मध्यप्रदेश महिला आत्महत्या में नंबर 1 है. और अब तो बाल अपराध में मध्यप्रदेश नंबर 1 आने लगा है. प्रदेश आदिवासी अपराध में शीर्ष पर है. सर्वाधिक दलित अपराध वाले राज्यों में मध्य प्रदेश शामिल है.’
ये भी पढ़ें: MP में हर महिला को प्रतिमाह 1 हजार रुपए देने की तैयारी, कैबिनेट में हुआ निर्णय, होली के बाद मिलेगी ‘गिफ्ट’
मध्यप्रदेश की संस्कृति, मध्यप्रदेश के संस्कार, मध्यप्रदेश की मिट्टी और उसकी जड़ों से जुड़े होने की केवल नाटक नौटंकी रोज करने वाली सरकार 18 साल से महिलाओं, बच्चों और वंचितों की अस्मिता को क्यों नहीं सुरक्षित रख पा रही है? क्या 18 साल का समय व्यवस्था बनाने के लिये कम होता है.?