MP POLITICAL NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर दिए गए अपने बयान की वजह से अब अलग-थलग पड़ते नजर आ रहे हैं. अब कांग्रेस के सुप्रीम लीडर राहुल गांधी ने भी बोल दिया है कि ” दिग्विजय सिंह का बयान पूरी तरह से उनका निजी बयान है, मैं उनके बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं. हमारी आर्मी पर हमारा पूरा भरोसा है. अगर आर्मी कुछ करे तो उन्हें सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है. मैं उनके स्टेटमेंट से पूरी तरह से असहमत हूं और कांग्रेस पार्टी का उनके बयान से कोई लेना-देना नहीं है. ”
इससे पहले भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अनुसूचित जाति समाज के विधायकों और कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद कमलनाथ ने भी कहा था कि “सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए गए दिग्विजय सिंह के विचार उनके निजी विचार हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में जो पार्टी का स्टैंड है, वही मेरा भी स्टैंड है.”
जो दिग्विजय सिंह जी ने कहा है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।
हमारी आर्मी पर हमारा पूरा विश्वास है, अगर आर्मी कुछ करे तो सबूत देने की कोई जरूरत नहीं है।
यह दिग्विजय सिंह जी का व्यक्तिगत मत है, यह कांग्रेस का मत नहीं है।
: @RahulGandhi Ji pic.twitter.com/d5nSedasYp
— MP Congress (@INCMP) January 24, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दी थी कड़ी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस का डीएनए पाकिस्तान परस्त है. कांग्रेस नेताओं का बयान सेना का मनोबल गिराने वाला हैं “. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह के सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर सवाल खड़े करते हुए कहा “कांग्रेस के नेता कभी राम के अस्तित्व के सबूत मांगते हैं, कभी सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं. कभी रामसेतु के अस्तित्व के सबूत मांगते हैं.” मुख्यमंत्री ने कहा “सेना का मनोबल गिराने का पाप कांग्रेस पार्टी कर रही है. इस तरह के बयान देकर कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ खड़ी नजर आ रही है”
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था दिग्विजय सिंह ने बयान
दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बोला था कि ” यदि सर्जिकल स्ट्राइक हुई है तो केंद्र सरकार बताए कि कहा पर हुई और कितने लोग उसमें मारे गए. केंद्र सरकार सिर्फ झूठ का पुलिंदा है और उसी के सहारे देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है.” इस बयान के बाद तो दिग्विजय सिंह पर पहले बीजेपी बरसी और अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भी खुद को किनारे कर लिया है और दिग्विजय सिंह के बयान को पूरी तरह से उनका निजी बयान बता दिया है.