Madhya Pradesh Politics: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को मध्यप्रदेश के सिंगरौली पहुंचे थे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में सहायता राशि वितरण और शिलान्यास किया. इस दौरान मंच से राजनाथ सिंह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नफरत फैला रहे हैं. इनके नेता भारत जोड़ो के नाम पर निकले है और नफरत फैलाने में लगे हुए हैं. वह कहते है कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, लेकिन सवाल यह है कि ये मोहब्बत के बारे में जानते क्या हैं? इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहे उन नेता से पूछना चाहता हूं कि क्या हमारा भारत टूट रहा है? वो किस भारत को जोड़ने के लिए निकले हैं? भारत को टूटना था, वो 1947 में टूट चुका है. भारत माता के दो टुकड़े हो गए. उस समय के नेताओं का मैं दुख समझ सकता हूं. आज राहुल घूम-घूम कर कह रहे हैं कि भारत में नफरत बढ़ गई है. ये नफरत फैला कौन रहा है? इन नेताओं की वजह से दुनिया में भारत की छवि धूमिल हो रही है.”
राहुल नफरत पैदा करके सत्ता हासिल करना चाहते हैं…
राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल जी आपको हो क्या गया है? नफरत पैदा करके आप सत्ता हासिल करना चाहते हैं, इससे सत्ता नहीं मिलती. सत्ता हासिल करना है तो जनता का विश्वास, उनकी मोहब्बत हासिल करना होगी, जैसे यहां मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह ने किया है. हमारे भारत में किसी भी आधार पर भेदभाव नहीं, भारत में पैदा हुए सभी भाई-बहन हैं. भारत की आजादी के लिए सभी धर्मों के लोगों ने प्राण न्योछावर किए है. चंद्रशेखर आजाद से लेकर अश्फाकउल्लाह खां तक सभी ने भारत को आजाद करवाया था.