आपका जिला मुख्य खबरें

महिला बॉडी बिल्डरों के प्रदर्शन से भड़की सियासत, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में साथ दिखे पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी!

Ratlam News: रतलाम में महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने आज इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी […]
Ratlam, Politics, Ratlam News, Madhya Pradesh
फोटो: विजय मीणा

Ratlam News: रतलाम में महिलाओं की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस ने आज इसके विरोध में हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध प्रदर्शन कर रैली निकाली. हद तो तब हो गई जब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी कांग्रेस के साथ आ गए और उन्होंने कांग्रेस के हनुमान चालीसा पाठ में भाग लिया.

दरअसल विधायक हॉल में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में महिला बॉडी बिल्डरों ने पोशाक पहनकर प्रदर्शन किया था. स्टेज पर बजरंगबली की मूर्ति थी. इसे लेकर कांग्रेस नेता आक्रोश में आ गए और इसे अश्लीलता बताते हुए सनातन संस्कृति का अपमान बताया. कांग्रेस नेताओं ने इसके विरोध में सोशल मीडिया पर कमेंट्स भी किए. इसी को लेकर कांग्रेस ने स्थल को गंगाजल से पवित्र करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी. आज कांग्रेस नेताओं ने हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था. 

ये भी पढ़ें: CM शिवराज सिंह चौहान बोले, ‘MP में भगोरिया अब राजकीय पर्व और सांस्कृतिक धरोहर घोषित’

हनुमान चालीसा का किया आयोजन
कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को धानमंडी स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया,कांग्रेस के इस आयोजन में उस समय राजनेतिक तापमान और बढ़ गया जब भाजपा के कद्दावर नेता प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी रोजमर्रा की तरह दर्शन करने मन्दिर पहुंचे और हनुमान चालीसा पाठ में हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि लंबे समय से पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी भाजपा में साइड लाइन चल रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस के साथ उनकी ये जुगलबंदी नए राजनीतिक समीकरणों को भी जन्म दे रही है.

प्रतिमा के सामने प्रदर्शन ठीक नहीं
भाजपा नेता हिम्मत कोठारी ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मैं रोज ही यहां दर्शन करने आता हूं. हनुमान चालीसा चल रही थी. कोठारी ने कहा कि वैसे हनुमानजी की प्रतिमा रख कर इस तरह का प्रदर्शन ठीक नहीं है. दर्शन कर भाजपा नेता कोठारी लौट गए. उल्लेखनीय है कि बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष महिलाओं ने शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, इससे पूरे शहर में नाराजगी है.

कांग्रेस ने निकाली रैली
हनुमान चालीसा का पाठ के बाद कांग्रेस ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मुर्दाबाद के नारों के साथ ही ‘हनुमानजी हम शर्मिंदा हैं जब तक ऐसे रावण जिंदा हैं’ के नारे लगाए और प्रदर्शन किया. बाद में कांग्रेसजन अपने वाहनों से रैली के रूप में बड़बड़ स्थित विधायक सभाकक्ष पहुंचे और आयोजन स्थल पर गंगाजल का छिड़काव कर किया. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें