Satna News: सतना जिले में सरकारी गेहूं की पैकिंग में मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है, यहां के एक सायलो केंद्र पर सरकारी गेहूं की पैकिंग के दौरान उसका वजन बढ़ाने के लिए रेत की मिलावट की जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन के होश उड़ गए. लिहाजा मामले की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं.
वायरल वीडियो रामपुर बघेलान के बांधा गांव स्थित सायलो केंद्र का है. इस सायलो में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का भंडारण किया गया है. इस गेहूं के वजन को बढ़ाने के लिए साइलो में रेत और कंक्रीट मिलाया जा रहा है. बता दें कि इस साइलो में पिछले दो दिनों में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया 7 लाख क्विंटल गेहूं का भंडारण किया गया है, जिन्हें बोरियों के माध्यम से पैक कराकर अन्य जिले में भेजा जाएगा. लेकिन पैकिंग के पहले साइलो में किए गए कारनामे का वीडियो सामने आया है. जिस ट्रैक्टर से गेहूं में रेत मिलाई जा रही, वह ट्रैक्टर भी मौके पर मौजूद पाया गया है.
CM शिवराज कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए बोले, ‘ये है झूठ का पुलिंदा’, कमलनाथ ने भी किया ‘पलटवार’
प्रशासन को मामले को दबाने में जुटा
तहसीलदार अभयराज सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो मैंने देखा है. हल्का पटवारी संबंधित कर्मचारी को भेजकर जांच कराई जा रही हैं, और जांच के बाद फिर कुछ कह पाएंगे.
पहले भी समर्थन मूल्य में खरीदी बोरियों में पत्थर और बालू मिल चुका
इससे पहले 20 जनवरी को भी सतना में बड़ा घोटाला सामने आ चुका है. जहां पर समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की बोरियों में पत्थर और बालू मिलने का मामला सामने आया था. बोरियों से धान को खुर्द-बुर्द कर उसकी तौल को बराबर करने के लिए स्व सहायता समूह ने धान की बोरियों में पत्थर और रेत भर दी. इसकी भनक एमपी स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन और फ़ूड सप्लाई डिपार्टमेंट को लगी तो दोनों विभागों की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंच जांच की. इस दौरान बोरियों में भरे गए पत्थरों और रेत को अपने सामने निकलवाकर देखा. टीम ने मामले का पंचनामा तैयार कर किया और स्व सहायता समूह की अध्यक्ष समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.
गुना: 20.40 करोड़ की लागत से बने कलेक्टर ऑफिस की फाउंडेशन कमजोर, कारण जान लोग हुए हैरान!
यह घोटाला बंडी गांव के शिवराजपुर धान खरीदी केंद्र में वैष्णो स्व-सहायता समूह कर रहा था. जहां बोरियों में धान के साथ बालू-पत्थर, कंकड़ भरकर जमा कराया जा रहा था. वैष्णो देवी स्वसहायता समूह बंडी ने मिलावटी धान जमा करने के लिए TC No.- 78, 79 व 80 के जरिए नागौद तहसील के कतकोन में बने शिव वेयरहाउस में मिलावटी धान का ट्रक भेजा था.