Bhopal News: भोपाल के जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो महिला शिक्षकों का क्लासरूम में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने पर हंगामा हो खड़ा हो गया है. संस्कृति बचाओ मंच ने विरोध जताते हुए टीचरों को निलंबित करने की मांग की है. इसे लेकर मंच ने गुरुवार को डीईओ नितिन सक्सेना से भी मिलकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम शहर के सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
वीडियो भोपाल के जहांगीराबाद में बने एमपी के पहले मॉडल सीएम राइज रशीदिया स्कूल का है, वीडियो में टीचर क्लास रूम में नमाज पढ़ती नजर आ रही हैं. नमाज़ से पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला गया. इस बीच संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने गुरुवार को जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर संबंधित शिक्षकों को निलंबित करने की मांग की है.
बच्चों को क्लास से बाहर किया फिर पढ़ी नमाज
सीएम राइज रशीदिया स्कूल में दो शिक्षक मंगलवार दोपहर को नमाज पढ़ती मिली थीं. जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लास में.इन दो टीचर्स ने पहले बच्चों को क्लास से बाहर निकाला, फिर नमाज पढ़ी. सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में है. संस्कृति बचाओ मंच मैदान में उतर गया है, और कार्रवाई की मांग की है.
विरोध में उतरे हिंदू संगठन
संस्कृति बचाओ मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने विरोध जताते हुए टीचरों को निलंबित करने की मांग की है. इसे लेकर वे गुरुवार को डीईओ नितिन सक्सेना से भी मिले. तिवारी ने कहा, “शिक्षा स्थलों को धार्मिक स्थलों में बदला जा रहा है, ओर चेतावनी दी कि दोनों शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करें, वरना हम सभी स्कूलों में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.”
प्रिसिंपल ने जारी किया नोटिस
रशीदिया स्कूल के क्लास रूम के अंदर नमाज अदा करते हुए महिला शिक्षक का एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. स्कूल के प्रिंसिपल केडी श्रीवास्तव ने दावा किया कि उन्हें कथित घटना के बारे में पता था और संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया है. श्रीवास्तव ने हालांकि इन आरोपों का खंडन किया है कि छात्रों से नमाज भी कराई गई. “स्कूल में ऐसा कुछ नहीं हुआ है. स्कूल में किसी भी तरह की धार्मिक गतिविधि की अनुमति नहीं है, इसलिए संबंधित शिक्षक को नोटिस दिया गया है. नोटिस का जवाब मिलते ही उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी. वरिष्ठ अधिकारी श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा विभाग को मामले से अवगत करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री का भाई शालिग्राम 10 दिन बाद गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट से मिली जमानत
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष बोले- कार्रवाई होगी
मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने कहा है कि क्लास में धार्मिक गतिविधि करना कानूनन गलत है, अगर ऐसा हो रहा है, तो हम संज्ञान लेंगे. नोटिस भेजेंगे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य रोक कर स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधि नहीं करना चाहिए. आयोग द्वारा संज्ञान ले कर सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है.