अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

शहडोल की पूजा वस्त्राकर को मुंबई इंडियन ने 1.9 करोड़ में खरीदा, पिता बोले- वो क्रिकेट का कोहिनूर

Women Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सोमवार (13 फरवरी) को मुंबई में ऑक्शन चल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल की आलराउंडर क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर पर बड़ी बोली लगी है और बोली लगाने वाली टीम है नीता अंबानी की मुंबई […]
Shahdol News Pooja Vastrakar Mumbai Indians 1.9 crores considered a match-winning player
पूजा वस्त्राकर.

Women Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के लिए सोमवार (13 फरवरी) को मुंबई में ऑक्शन चल रहा है. इसमें मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. प्रदेश के आदिवासी जिले शहडोल की आलराउंडर क्रिकेटर पूजा वस्त्राकर पर बड़ी बोली लगी है और बोली लगाने वाली टीम है नीता अंबानी की मुंबई इंडियन. पूजा छोटे से शहर से निकलकर मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन गई हैं. उन्हें मुंबई इंडियन ने 1.90 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है.

बेटी की इस सफलता से पूरा परिवार खुश है. जिस मैदान में पूजा प्रैक्टिस करती थीं, वहां पर खेलने वाले क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ा हुआ है. अब यहां भी बच्चे पूजा वस्त्राकर जैसा बनना चाहते हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आल राउंडर पूजा वस्त्रकार को अब मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा होंगी. महिला आईपीएल 2023 के लिए चल रही नीलामी में मुंबई इंडियंस ने भारतीय ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर को खरीदने के लिए 1.90 करोड़ की बड़ी बोली लगाई. पूजा टीम इंडिया की अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. सीधे हाथ से मीडियम फास्ट बॉलिंग के साथ पूजा बल्लेबाज़ी में बड़े शाट्स लगाने के लिए जानी जाती हैं. पूजा निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाज़ी करती हैं और कई बार टीम को जरूरत पड़ने पर शानदार बैटिंग कर जीत दिलाई है.

ऐसा है पूजा का कैरियर
पूजा ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 2 टेस्ट, 26 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे में उन्होंने बैटिंग करते हुए 23.15 की औसत से 463 रन बनाए हैं और गेंदबाज़ी में 37.55 की औसत से 20 विकेट झटके हैं. टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 125.36 के स्टाइक रेट 257 जड़े हैं. गेंदबाज़ी में 23.27 की औसत से कुल 29 विकेट अपने नाम किए हैं.

बेटी की उपलब्धि पर पिता को गर्व 
बेटी के आईपीएल में खेलने को लेकर सबसे ज्यादा खुशी और गर्व पूजा वस्त्राकर के पिता बंधनराम वस्त्राकर को है. उनका कहना है कि पूजा पांचवीं में पढ़ती थी, तभी से बल्ला उठाकर मैदान में खेलने पहुंच जाती थी और आज वह दिन है कि उसने विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी है. उन्होंने कहा कि उन्‍हें बड़ा गर्व हो रहा है क्योंकि उनकी बेटी मुंबई इंडियंस के लिए खेलेगी और एक सामान्य से परिवार से इतने बड़े मुकाम पर पहुंची है. उन्होंने यह भी बताया कि दो बार घुटने की चोट के बाद भी उसने अपनी प्रैक्टिस को जारी रखी थी. उसका लक्ष्य था क्रिकेट.. क्रिकेट और सिर्फ क्रिकेट… कोरोना काल में जब घर में थी, तब भी वह लगातार छत पर प्रैक्टिस में लगी रहती थी और फिजिकल अभ्यास करती थी.

कोच आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा- मेरे शब्द नहीं हैं, मैं इतना खुश
महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में पूजा को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने वाले कोच आशुतोष श्रीवास्तव का कहना है कि मेरे पास तो खुशी जाहिर करने के लिए शब्द ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि जिस बेटी को उन्होंने इतने अच्छे ढंग से सिखाया. आज वह इतने अच्छे मुकाम पर पहुंची है और यह न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे शहडोल पूरे मध्यप्रदेश के लिए गौरव की बात है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
दबंग अफसर शिवानी की प्यारी सी है लव स्टोरी, इंटर कास्ट मैरिज बन गई थी मुसीबत सुर्खियों में हैं भोपाल में जन्मीं IAS सिस्टर्स, एक है UPSC टॉपर तो दूसरी… कौन हैं रानी दुर्गावती, जिनकी महाराणा प्रताप से की जाती है तुलना, क्यों हैं चर्चा में? पटौदी खानदान की बहू हैं करीना कपूर खान, बेटे के नाम को लेकर आ गई थीं विवादों में MP के चुनावी माहौल में एक्ट्रेस चाहत पांडे क्यों बटोर रही हैं सुर्खियां? पूर्व विधायक ने बनवाया था रावण का मंदिर, BJP की लिस्ट आने के बाद क्यों हो रही है चर्चा? अचानक इस मंदिर के CCTV कैमरे में कैद हुए धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षाकर्मी भी रह गए हैरान कितना है वीर महाराणा प्रताप की तलवार का वजन, जानकर रह जाएंगे हैरान! IAS टीना डाबी के बेबी बॉय की पहली तस्वीर आई सामने, अब नाम पर चर्चा शुरू? जंगल सफारी के शौकीनों के लिए आई खुशखबरी! अब कर सकेंगे टाइगर का दीदार सबसे कम उम्र में CA क्रैक करने वाली नंदिनी ने ऐसे लिखी कामयाबी की इबारत कैसे शुरू हुई थी IAS टीना डाबी और प्रदीप गांवडे की लव स्टोरी? टीना डाबी से कहीं ज्यादा सुंदर हैं IAS अतहर की बीबी, देखें 8 अनदेखी तस्वीरें आगरा से पहले MP में बना था ‘ताजमहल’, रोचक है इतिहास इंदौर की बेटी ने इस स्पर्धा में देश को जिताया 41 साल बाद गोल्ड, जानें आज कल क्या कर रहे हैं टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर, जानें बागेश्वर धाम की कथा करवाना चाहते हैं? तो जानें कितना आएगा खर्च! लोहे को सोना बना देता है चमत्कारी पारस पत्थर, MP के इस किले में है मौजूद… महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह जानें किस काम में हैं माहिर? टीना डाबी चाहें तो रख सकती हैं मर्सिडीज-बीएमडब्यू, लेकिन उन्हें पसंद है ये कार