शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा, CM शिवराज भी पहुंचे

MP News: शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल एयरपोर्ट पहुंच गया है. उनको रिसीव करने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी एयरपोर्ट पर पहुंचे. तीनों नेता काफी देर पहले ही भोपाल एयरपोर्ट पहुंच गए थे जहां वे सभी साथ में […]

Sharad Yadav CM Shivraj Singh Chouhan mp news Government of Madhya Pradesh
Sharad Yadav CM Shivraj Singh Chouhan mp news Government of Madhya Pradesh
social share
google news

MP News: शरद यादव का पार्थिव शरीर भोपाल एयरपोर्ट पहुंच गया है. उनको रिसीव करने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भी एयरपोर्ट पर पहुंचे. तीनों नेता काफी देर पहले ही भोपाल एयरपोर्ट पहुंच गए थे जहां वे सभी साथ में बैठे और शरद यादव से जुड़ी यादों को साझा किया.

यहां से शरद यादव का पार्थिव शरीर उनके गृह गांव आंखमऊ के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो जाएगा जहां दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. एयरपोर्ट पर सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उनके पार्थिक शरीर पर फूल चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनको एयरपोर्ट पर ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. 

यह भी पढ़ें...

शिवराज बोले, भारतीय राजनीति की दिशा बदलने वाले नेता थे शरद यादव

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “शरद यादव भारतीय राजनीति की दिशा बदलने वाले नेता थे. मैं और शरद यादव पड़ौसी थे. मेरा गांव नर्मदा के एक ओर था तो नर्मदा के दूसरे छोर पर शरद यादव का गांव था. वे अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले नेता थे. छात्र राजनीति के दौरान ही वे देशभर में छा गए थे. जेपी आंदोलन ने उनको पहचान दी और जेपी के उम्मीदवार के तौर पर हलधर चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़कर सांसद बनने वाले संभवत वे पहले नेता थे. मंडल कमीशन लागू करवाकर उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की दिशा और दशा बदल दी थी”.

    follow on google news
    follow on whatsapp