मुख्य खबरें राजनीति

शिवराज का सवाल- पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा? कमलनाथ की तीखी प्रतिक्रिया; पढ़ें जवाब

Shivraj vs Kamalnath: सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. चुनावी साल में दोनों नेता लगातार एक-दूसरे पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. सीएम शिवराज लगातार कमलनाथ से सवाल कर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने किसान बीमा के मुद्दे पर सवाल किया. सीएम ने […]
Updated At: Feb 01, 2023 13:37 PM
MP Elections 2023 CM Shivraj singh chauhan 11 wrongdoings Kamal Nath Rahul Gandhi
फोटो: एमपी तक.

Shivraj vs Kamalnath: सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. चुनावी साल में दोनों नेता लगातार एक-दूसरे पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. सीएम शिवराज लगातार कमलनाथ से सवाल कर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने किसान बीमा के मुद्दे पर सवाल किया. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं श्री कमलनाथ जी से रोज सवाल पूछता हूं, लेकिन मैं हरि भजन की बात करता हूं, वह कपास ओटने लगते हैं. इस पर कमलनाथ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है.’

पिछले कुछ दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान हर रोज कांग्रेस के वचन पत्र में से उनकी 15 महीने की सरकार की किसी एक योजना को लेकर सवाल उठाते हैं, इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी ट्वीट करके तीखी प्रतिक्रिया करते हैं और शिवराज पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाते हैं. बुधवार को सीएम शिवराज भोपाल स्मार्ट सिटी में पौधारोपण किया और कहा कि कमलनाथ जी ने अब तक मेरे एक भी सवाल का जवाब उन्होंने जनता को नहीं दिया है. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वह झूठ बोलते हैं.

CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- मेरे सवालों से भाग रहे कमलनाथ, पूर्व सीएम का पलटवार

उमा ने शिवराज की बढ़ाई टेंशन, शराब पॉलिसी को लेकर 3 दिन से मंदिर में जमाए हैं डेरा; डेडलाइन आज

कांग्रेस का वादा था नवीन फसल बीमा लाएगी, लेकिन क्या हुआ?
CM शिवराज ने कहा, “पहले उन्होंने जो झूठे वादे किए वह पूरे हुए नहीं, अब कई वादे फिर करने लगते हैं. इसलिए सच्चाई जनता के सामने होनी चाहिए. कल मैंने झूठ का पुलिंदा सामने फहराया था. उसी में से आज मेरा फिर एक सवाल है, उन्होंने अपने वचन पत्र में कहा था कांग्रेस नवीन फसल बीमा योजना लाएगी. फसल बीमा की इकाई खेत रहेगा और फसल बीमा योजना में, जो किसान प्रथक रहना चाहेंगे. उन्हें अनुमति रहेगी बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को बीमा पॉलिसी एवं प्रीमियम की राशि देना सुनिश्चित किया जाएगा. कृषकों का जीवन और स्वास्थ्य भी फसल बीमा से जोड़ेंगे.”

CM शिवराज कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए बोले, ‘ये है झूठ का पुलिंदा’, कमलनाथ ने भी किया ‘पलटवार’

BJP के पूर्व विधायक का कमलनाथ पर तंज, ‘विकास रूपी सीता शिकारपुर के कब्जे में’! जानें, क्या है मामला?

पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा, जवाब तो देना होगा?
सीएम ने आगे कहा, “नवीन फसल बीमा योजना लाना तो दूर उन्होंने पुरानी का ही प्रीमियम नहीं भरा. जिसके कारण किसानों को कांग्रेस की सरकार में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला था. मुख्यमंत्री बनते ही मैंने सबसे पहला काम फसल बीमा योजना के प्रीमियम की राशि देना था. वह मैंने जमा किया 2200 करोड़ रूपये उसके कारण 3000 करोड़ रुपये फिर किसानों को फसल बीमा योजना के मिले थे.

सीएम ने कहा कि जिन्होंने पुरानी फसल बीमा योजना का ही प्रीमियम नहीं भरा, किसानों को धोखा दिया. पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा और नई क्यों नहीं लाए यह सवाल है मेरा जवाब तो देना होगा.

BJP विधायक नारायण त्रिपाठी फिर हुए ‘खफा’, यूथ गेम्स में विंध्य और बुंदेलखंड की उपेक्षा का लगाया आरोप!

कमलनाथ ने कहा- 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है
कमलनाथ ने ट्विटर के जरिए शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा- “लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है.” उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, “शिवराज जी आप मध्य प्रदेश की जनता के सवालों से भाग नहीं सकते, आपने दृष्टि पत्र में घोषणा की थी कि किसी भी अप्रत्याशित नुकसान पर किसानों को अविलंब मुआवजा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी. क्या आप ने किसानों को अविलंब मुआवजा दिया? 2020 में कीट व्याधि और बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की तीसरी किस्त आज तक किसानों को क्यों नहीं मिली?”

बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा और कांग्रेस का दारोमदार उनके शीर्ष नेताओं शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पर है. ऐसे में दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
चट्टानों को तराशकर हजारों साल पहले बनाए गए हैं ये मंदिर, शिल्प की सुंदरता कर देगी हैरान चंबल में गुंडों से घिर गई लड़की के संघर्ष की कहानी है ‘अपूर्वा’, चर्चा में फिल्म बेमौसम बारिश से कांपा मध्य प्रदेश, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत ऑस्कर की दौड़ में शामिल हुई चंबल के ’12th फेल’ IPS मनोज शर्मा की कहानी? एक समय इस पहाड़ी एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे Nawazuddin Siddiqui! फिर हुआ विवाद भीड़भाड़ से दूर MP में है ये खूबसूरत जगह, गोवा से ज्यादा दिलकश हैं नजारे मध्य प्रदेश में है ये खूबसूरत जगह, जिस पर आया IAS सृष्टि का दिल MP में यहां खुद सरकार चलाते हैं रामराजा! पुलिस भी देती है सलामी ‘द रेलवे मैन’ सीरीज से चर्चा में आई ये एक्ट्रेस, पिता चलाते थे ट्रक MP में यहां संगमरमरी वादियों के बीच होती है बोटिंग, यूरोप जैसे खूबसूरत लगते हैं नजारे MP में मिलता है टिकट और राजस्थान में लगती है लाइन! अनोखा है ये रेलवे स्टेशन MP का ये लड़का बना सबसे कम उम्र का IES ऑफिसर, कैसे किया कमाल इंदौर आए हैं और ये 5 स्पॉट नहीं देखे तो यात्रा का मजा रह जाएगा अधूरा रात में ही क्यों गुलजार होता है इंदौर का सराफा बाजार? दिलचस्प है वजह 750 साल पुराना है चंदेरी की साड़ियों का इतिहास? जानें क्यों होती हैं इतनी महंगी? MP की इस एक्ट्रेस की मीका सिंह संग हुई थी शादी? जानें क्यों शुरू हुईं चर्चांए! मंडला में इतने सारे किन्नरों को देख शहरवासी रह गए दंग! शेख मुबारक ने खोल दिए धीरेंद्र शास्त्री के सारे राज! जानकर उड़ जाएंगे होश मध्यप्रदेश में दिए बयान के बाद कुमार विश्वास क्यों मांगनी पड़ी थी माफ़ी? शिमला की खूबसूरती को मात देता है MP का ये हिल स्टेशन, जाड़े में देखते बनती है सुंदरता