Shivraj vs Kamalnath: सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. चुनावी साल में दोनों नेता लगातार एक-दूसरे पर तीखे सवाल पूछ रहे हैं. सीएम शिवराज लगातार कमलनाथ से सवाल कर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को उन्होंने किसान बीमा के मुद्दे पर सवाल किया. सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मैं श्री कमलनाथ जी से रोज सवाल पूछता हूं, लेकिन मैं हरि भजन की बात करता हूं, वह कपास ओटने लगते हैं. इस पर कमलनाथ तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है.’
पिछले कुछ दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान हर रोज कांग्रेस के वचन पत्र में से उनकी 15 महीने की सरकार की किसी एक योजना को लेकर सवाल उठाते हैं, इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी ट्वीट करके तीखी प्रतिक्रिया करते हैं और शिवराज पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाते हैं. बुधवार को सीएम शिवराज भोपाल स्मार्ट सिटी में पौधारोपण किया और कहा कि कमलनाथ जी ने अब तक मेरे एक भी सवाल का जवाब उन्होंने जनता को नहीं दिया है. मैं ऐसा इसलिए कर रहा हूं क्योंकि वह झूठ बोलते हैं.
CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- मेरे सवालों से भाग रहे कमलनाथ, पूर्व सीएम का पलटवार
उमा ने शिवराज की बढ़ाई टेंशन, शराब पॉलिसी को लेकर 3 दिन से मंदिर में जमाए हैं डेरा; डेडलाइन आज
कांग्रेस का वादा था नवीन फसल बीमा लाएगी, लेकिन क्या हुआ?
CM शिवराज ने कहा, “पहले उन्होंने जो झूठे वादे किए वह पूरे हुए नहीं, अब कई वादे फिर करने लगते हैं. इसलिए सच्चाई जनता के सामने होनी चाहिए. कल मैंने झूठ का पुलिंदा सामने फहराया था. उसी में से आज मेरा फिर एक सवाल है, उन्होंने अपने वचन पत्र में कहा था कांग्रेस नवीन फसल बीमा योजना लाएगी. फसल बीमा की इकाई खेत रहेगा और फसल बीमा योजना में, जो किसान प्रथक रहना चाहेंगे. उन्हें अनुमति रहेगी बीमा कंपनियों द्वारा किसानों को बीमा पॉलिसी एवं प्रीमियम की राशि देना सुनिश्चित किया जाएगा. कृषकों का जीवन और स्वास्थ्य भी फसल बीमा से जोड़ेंगे.”
CM शिवराज कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए बोले, ‘ये है झूठ का पुलिंदा’, कमलनाथ ने भी किया ‘पलटवार’
BJP के पूर्व विधायक का कमलनाथ पर तंज, ‘विकास रूपी सीता शिकारपुर के कब्जे में’! जानें, क्या है मामला?
पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा, जवाब तो देना होगा?
सीएम ने आगे कहा, “नवीन फसल बीमा योजना लाना तो दूर उन्होंने पुरानी का ही प्रीमियम नहीं भरा. जिसके कारण किसानों को कांग्रेस की सरकार में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिला था. मुख्यमंत्री बनते ही मैंने सबसे पहला काम फसल बीमा योजना के प्रीमियम की राशि देना था. वह मैंने जमा किया 2200 करोड़ रूपये उसके कारण 3000 करोड़ रुपये फिर किसानों को फसल बीमा योजना के मिले थे.
सीएम ने कहा कि जिन्होंने पुरानी फसल बीमा योजना का ही प्रीमियम नहीं भरा, किसानों को धोखा दिया. पुरानी फसल बीमा का पैसा क्यों नहीं भरा और नई क्यों नहीं लाए यह सवाल है मेरा जवाब तो देना होगा.
कमलनाथ ने कहा- 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है
कमलनाथ ने ट्विटर के जरिए शिवराज पर पलटवार करते हुए कहा- “लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाकर गद्दी पर बैठे शिवराज सिंह चौहान जब कागज की पर्चियां लेकर मुझसे सवाल करते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता हंसती है कि देखो, 18 साल से कुर्सी पर बैठा मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से भाग रहा है.” उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, “शिवराज जी आप मध्य प्रदेश की जनता के सवालों से भाग नहीं सकते, आपने दृष्टि पत्र में घोषणा की थी कि किसी भी अप्रत्याशित नुकसान पर किसानों को अविलंब मुआवजा देने के लिए व्यवस्था की जाएगी. क्या आप ने किसानों को अविलंब मुआवजा दिया? 2020 में कीट व्याधि और बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे की तीसरी किस्त आज तक किसानों को क्यों नहीं मिली?”
बता दें कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. भाजपा और कांग्रेस का दारोमदार उनके शीर्ष नेताओं शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पर है. ऐसे में दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
2 Comments
Comments are closed.