mptak
Search Icon

टिफिन पॉलीटिक्स: टिफिन लेकर कैबिनेट बैठक में पहुंचे BJP के दिग्गज, सीएम बोले- ये सिर्फ भोजन नहीं था

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम हाउस में कैबिनेट की टिफिन बैठक आयोजित की गई. सीएम निवास में आयोजित टिफिन बैठक में सभी नेता अपने-अपने घर से भोजन लेकर पहुंचे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक सभी टिफिन में अलग-अलग व्यंजन लेकर आए थे. पहले सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई, इसके बाद सभी दिग्गजों ने साथ बैठकर भोजन किया. इस टिफिन बैठक के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

इस टिफिन कैबिनेट में शामिल होने के लिए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, कृषि मंत्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, मीना सिंह, राम खिलावन पटेल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, जगदीश देवड़ा, गोपाल भार्गव और ऊषा ठाकुर जैसे दिग्गज पहुंचे थे. माना जा रहा है कि इस टिफिन के बहाने पार्टी में एकजुटता बनाए रखने की कोशिश की जा रही है.

ये सिर्फ भोजन नहीं था
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस टिफिन कैबिनेट को प्रेम का आदान-प्रदान बताया. सीएम शिवराज ने कहा, ‘आज आनंद के वातावरण में कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद हम सब एक परिवार के लोग हैं, साथ में मिलकर प्रदेश की जनता की सेवा और विकास कर रहे हैं. आज सारे मंत्री और मुख्यमंत्री अपने-अपने घर से टिफिन लेकर आए, एक-दूसरे को परोसा और फिर इतना खाया कि उठाने के लिए आदमी की जरूरत पड़ गई. एक तरफ अलग-अलग अंचलों का स्वाद.. जिसमें मालवा हो, निमाड़ हो, बुंदेलखंड हो, बुंदेलखंड हो, महाकौशल हो, शहडोल हो, नर्मदापुरम हो, भोपाल हो सभी अंचलों का स्वाद था. ये सिर्फ भोजन नहीं था, ये स्नेह और प्रेम का परस्पर आदान-प्रदान था.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...


सहभोज की पुरानी परंपरा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टिफिन कैबिनेट को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, भारतीय संस्कृति में सहभोज की पुरानी परंपरा है. घर से टिफिन लाकर और साथ बैठकर भोजन करने से आपसी समन्वय और सहयोग की भावना जागृत होती है. आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हो रही टिफिन बैठक में स्वयं मुख्यमंत्री जी एवं कैबिनेट के साथियों के साथ सहभोज के अवसर को लेकर उत्साहित हूं. ‘

जानें किसके टिफिन में क्या था?
इस खास कैबिनेट बैठक में सभी नेता अलग-अलग जायकेदार व्यंजन लेकर पहुंचे थे. कड़ी से लेकर कस्टर्ड तक सभी व्यंजन टिफिन में शामिल किए गए थे. आइए जानते हैं कि किसके टिफिन में क्या था…

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज का टिफिन
वेज पुलाव, कड़ी, मूंग बड़ी की सब्जी, रोटी.

ADVERTISEMENT

विश्वास सारंग का टिफिन
मटर की सब्जी, दम आलू, कॉर्न पालक, नमकीन पूड़ी, मिस्सी रोटी.

तुलसी सिलावट का टिफिन
ज्वार की रोटी, इंदौर के भुट्टे किस, भुट्टे के भजिये, पनीर के भजिये, सलाद

प्रभुराम चौधरी का टिफिन
करेला, भिंडी, सलाद, पापड़, बाजरे की रोटी, आम.

उषा ठाकुर का टिफिन
भरमा करेला, पराठा, साबूदाने की खिचड़ी, रोटी.

गोपाल भार्गव का टिफिन
पालक पनीर, दाल मखनी, मिक्स वेज, भिंडी की सब्जी, जीरा राइज़, रोटी, खीर.

जगदीश देवड़ा का टिफिन
गट्टे की सब्जी, मटर पनीर, लापसी, ज्वार की रोटी.

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का टिफिन
भिंडी, पनीर, कस्टर्ड, दाल, सलाद, रोटी, चावल

राम खिलावन पटेल का टिफिन
जीरा राइज़, दाल, रोटी, लौकी की सब्जी, पोरन पूरी, टमाटर की चटनी, खीर

मीना सिंह का टिफिन
वेज पुलाव, पनीर के भजिये, कटहल की सब्जी, पूड़ी-पराठा, रोटी.

ओपीएस भदोरिया का टिफिन
मंत्री ओ पी एस भदोरिया ने भोजन के बाद सभी को भिंड के पेडे खिलाए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT