CM शिवराज सिंंह चौहान और कमलनाथ ने एक दूसरे पर कसा तंज, जानें, क्या है पूरा मामला?

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

CM Shivraj singh chauhan budget 2023-24 Kamal Nath bullet train MP news budget 2023-24 news
CM Shivraj singh chauhan budget 2023-24 Kamal Nath bullet train MP news budget 2023-24 news
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कमलनाथ पर तंज कसा. सीएम शिवराज बोलेे, ‘मैंं यह जरूर कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ने झूठे वायदे करना फिर से शुरू कर दिया है. इसलिए अब मैं कमलनाथ जी से हर दिन उनके वचन पत्रों और किए गए वादों पर सवाल किया करूंगा’. शिवराज सिंह चौहान के सवाल पूछने के मामले पर कमलनाथ ने भी टि्वट करके तंज कसा कि ‘सीएम का काम सवाल पूछना नहीं होता है, बल्कि जनहित के कामों को अमल में लाना उनका दायित्व होता है.’

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन में भाजपा के सोशल मीडिया वांलेटियर कार्यक्रम मेें शामिल होने पहुंचे थे. यहां कार्यक्रम के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुए. सीएम शिवराज बोले ‘मैं देेख रहा हूं कि कांग्रेस फिर से अपने झूठे वादों से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. मैंं कमलनाथ को उनके वचन पत्र की याद दिलाना चाहता हूं. इन्होंने वचन पत्र में जनता से वादा किया था कि गेहूं, चना, सरसो, चावल और न जाने कितनी अन्य फसलोंं पर बोनस देंगे. लेकिन एक भी फसल पर किसानों को बोनस नहीं दिया. कमलनाथ जी झूठ बोलने की भी हद होती है. अब मैं हर रोज कांग्रेस से सवाल किया करूंगा और सवाल पूछने का यह सिलसिला अब से शुरू हो रहा है. ‘

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ ने एक के बाद एक टि्वट कर किया पलटवार
सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आने केे बाद कमलनाथ ने भी एक के बाद एक कई टि्वट किए. जिसमें उन्होंने कहा ‘सुना है शिवराज जी मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए. ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है. मुख्यमंत्री का काम सवाल पूछना नहीं, जनहित की योजनाओं पर अमल करना है. अगर हमारी घोषणा जनहित की है तो आप इसे लागू करें. वैसे, आप कुछ महीने के लिए सवाल बचा कर रखिये. प्रदेश की जनता आपको कुर्सी से हटाकर सवाल पूछने का खूब समय देने वाली है. मुझे लगता है, आप उसी की नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं’.

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में है दोनों की सीधी टक्कर
वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांंग्रेस के बीच ही सीधी टक्कर है और बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम फेस के रूप मेें शिवराज सिंह चौहान ही आगे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बीजेपी के अंदर सीएम फेस बदलने को लेकर भी हलचल मची हुई है लेकिन सीएम शिवराज सिंंह चौहान की लोकप्रियता को छूू पाना बीजेपी के दूसरे नेताओं के लिए मुश्किल हो रहा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से यह लगभग तय है कि कमलनाथ ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे. हालांकि अभी इसकी कोई घोषणा कांग्रेस ने नहीं की है लेकिन कांग्रेस के पास भी कमलनाथ के अलावा दूसरा कोई बड़ा चेहरा फिलहाल नहीं है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT