कैलाश विजयवर्गीय का कमलनाथ पर तंज, कहा- सिंधिया तोप थे तभी आप सड़क पर हैं…
ADVERTISEMENT
MP Politics News: मध्य प्रदेश की राजनीति की सियासी लड़ाई में अब तोप की एंट्री हो गई है. कमलनाथ ने सिंधिया की तुलना तोप से की. बीजेपी के नेता मैदान में कूद गए. पहले तो सिंधिया ने सीधे-सीधे जवाब दिया और फिर बीजेपी के दूसरे नेता भी कमलनाथ को लेकर हमलावर हो गए. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ से सवाल पूछ लिया कि अगर सिंधिया तोप नहीं होते तो भी कमलनाथ जी कुर्सी से सीधे सड़क पर आ गए.
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता रामेश्वर शर्मा ने भी कमलनाथ के बयान को लेकर सवाल पूछा है. रामेश्वर शर्मा ने पूछा कि सिंधिया ताकतवार नहीं होते तो कमलनाथ औंधे मुंह नहीं गिरते. आपको बता दें कि टीकमगढ़ में कमलनाथ ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर सिंधिया तोप होते तो लोकसभा चुनाव नहीं हारते और ग्वालियर और मुरैना पर भी बीजेपी नहीं हारती.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT