शिवराज का पलटवार, बोले- सोने का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होने वाला चायवाला कैसे हो सकता है..?

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement mp news Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement tea seller born with a golden spoon in his mouth
Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement mp news Shivraj Singh chauhan Kamal Nath indore statement tea seller born with a golden spoon in his mouth
social share
google news

Madhya Pradesh News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ के इंदौर में दिए बयान पर पलटवार किया है. शिवराज ने कहा कि उन पर उम्र हावी हो रही है. वे सोने की चम्मच मुंह में लेकर पैदा हुए हैं और कॉर्पोरेट राजनीति करते हैं. कमलनाथ ने इंदौर में मंगलवार को कहा था- मैं न कोई किसान का बेटा हूं, न ही चायवाला, न राजा-महाराजा और न ही कोई कलाकार हूं, इसलिए मैं राजनीति के दांव-पेंच नहीं जानता. कांग्रेस आम आदमी की पार्टी है और यहां पर सब आम आदमी बनकर ही चुनाव लड़ा जाता है.

कमलनाथ के इस बयान पर शिवराज ने बुधवार को चुटकी लेते हुए कहा- ‘पता नहीं कमलनाथ क्या-क्या बोलते हैं मैं किसान नहीं हूं. मैं मामा नहीं हूं. तो सुन लो कमलनाथ, मामा तो तुम हो ही नहीं सकते. मामा वो होता है, जिसके दिल में बहन-बेटियों के लिए इज्जत होती है. हर कोई मामा थोड़ी हो सकता है.’

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए आगे कहा- “तुम किसान हो ही नहीं सकते, क्योंकि कर्जमाफी का वादा करके मुकर गए. माटी की सौंधी खुशबू आप क्या जानो. चायवाला तो कोई गरीब ही हो सकता है. सोने की चम्मच मुंह में लेकर कॉर्पोरेट राजनीति करने वाले और मौका मिलते ही प्रदेश को लूटने वाले कैसे चायवाले हो सकते हैं?”

ADVERTISEMENT

सीएम ने कहा- मुझे कमलनाथ पर तरस आता है…
कमलनाथ के विधायकों की कोई कीमत नहीं होती वाले बयान पर CM शिवराज ने कहा- मुझे कमलनाथ पर तरस आता है. उन पर उम्र हावी हो रही है. वे कहते हैं कि मुझे विधायकों की जरूरत नहीं. कांग्रेस ये जानती है कि विधायक ही मुख्यमंत्री चुनते हैं. शायद पहले भी वे ऐसा कहते होंगे इसी वजह से लोग निकल आए. अब अभी से कह रहे हैं कि मुझे जरूरत नहीं हैं. खुद को कहलवाते हैं भावी.. अवश्यंभावी CM और कहते हैं कि विधायकों की जरूरत ही नहीं है. वह नहीं उनका अहंकार बोल रहा है.

इंदौर में कमलनाथ ने शिवराज पर बोला था हमला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को इंदौर में भाजपा और शिवराज सिंह चौहान को जमकर निशाने पर लिया था. कमलनाथ यहां पर अलग-अलग संगठनों और अपने समाज के लोगों से मिले. पूर्व सीएम ने कहा था कि बीजेपी का शासन तीन P यानी पुलिस, प्रशासन और पैसे के दम पर चल रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मैं कोई किसान का बेटा नहीं, चाय वाला नहीं, मैं राजा नहीं, महाराजा नहीं, मैं कोई कलाकार नहीं. कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति को लेकर कहा- बीजेपी की विकास यात्रा का 160 विधानसभा में विरोध हुआ है, ऐसे में आप खुद स्थिति समझ सकते हैं क्या होगा? आप देखो मैं कितना बुजुर्ग हूं, मैं शिवराज नहीं, जो अंदाजा लगा लूं.

ADVERTISEMENT

पूरी खबर यहां पढ़ें: कमलनाथ का तंज, कहा- MP में बीजेपी सरकार तीन P के भरोसे चल रही

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT