कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सीएम शिवराज, राजनीतिक हलचल तेज; जानें दोनों नेताओं के कार्यक्रम
ADVERTISEMENT
Chhindwara News: छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता है, इसलिए कमलनाथ का आना-जाना लगा रहता है लेकिन आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं. खास बात ये है कि दोनों नेता एक ही दिन जिले के दौरे पर आ रहे हैं. छिंदवाड़ा में एक ही दिन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ के आने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
कमलनाथ 4 दिन जबकि शिवराज सिंह चौहान 1 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं. इस दौरान दोनों कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शिवराज सिंह चौहान शिवाजी महाराज की जयंती पर शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. कमलनाथ छिंदवाड़ा के सांसद और बेटे नकुलनाथ के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
यह पढ़ें: महाशिवरात्रि के प्रसाद में रसमलाई खाने बिगड़ी तबियत, 35 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती
ADVERTISEMENT
शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. आज शिवाजी महाराज की जयंति के मौके पर शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2 बजे सौसर में शिवाजी महाराज की प्रतिमा अनावरण करेंगे. मुख्यमंत्री आज छिंदवाड़ा में 18 करोड़ लागत के 21 निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे. शिवराज सिंह चौहान 9 करोड़ 23 लाख रुपये लागत 19 निर्माण कार्यो के भूमि पूजन करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री अंकुर अभियान के अंतर्गत ग्राम सांवली के श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सामने स्थित मैदान में पौधारोपण करेंगे.
ADVERTISEMENT
इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे कमलनाथ
कमलनाथ दोपहर 12 बजे छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे. वे शाम को एसडी लॉन में आयोजित प्रदेश स्तरीय शिक्षक कांग्रेस सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके बाद शिकारापुर में आयोजित शिवमहापुराण कथा में पूर्व मुख्यमंत्री पहुंचेंगे. कमलनाथ 20 फरवरी को जिले के आदिवासी अंचल में सभाएं करेंगे.
ADVERTISEMENT
नकुलनाथ भी छिंदवाड़ा दौरे पर
छिंदवाड़ा के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी जिले में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वह सौंसर के बोरगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद नकुलनाथ बिछुआ में आयोजित सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचेंगे और खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण करेंगे. रात में शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने शिकारपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सांसद नकुलनाथ बादल भोई बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ADVERTISEMENT