विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित, राजभवन के घेराव को लेकर कांग्रेस जोश में
ADVERTISEMENT
MP POLITICAL NEWS: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल में जमा हो गए हैं और वे बहुत जोश में हैं. राजभवन का घेराव कर बीजेपी के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में इतना जोश मैंने पहले कभी नहीं देखा है.’ बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ‘कमलनाथ पहले ये बताएं कि इस हल्ला बोल के लिए मुद्दा क्या है?. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और बिना मुद्दे के ही हल्ला बोल कर रहे हैं’. अब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. विधानसभा के अंदर इस समय जमकर पक्ष-विपक्ष के बीच जमकर बहस और विवाद हुआ.
कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी कुछ भी आरोप लगाती है. अभी सुना कि दुबई में बैठकर कमलनाथ रणनीति बना रहे हैं. बीजेपी सिवाय झूठ बोलने के दूसरा कोई काम नहीं करती है. विधायक जीतू पटवारी के निलंबन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि इसका फैसला विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह करेंगे कि इस मामले में आगे किस तरह से रणनीति बनानी है और किस तरह से इस मामले को निपटाना है?.
बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित…
मध्य प्रदेश विधानसभा में बीबीसी के खिलाफ बहुमत से निंदा प्रस्ताव पारित हो गया है. विधायक शैलेंद्र जैन लाए अशासकीय निंदा प्रस्ताव. संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने किया प्रस्ताव का समर्थन. इसके बाद मेज थपथपाकर निंदा प्रस्ताव पारित हो गया. इसके साथ ही विधानसभा की कार्रवाई तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने पूछा कन्यादान विवाह योजना
महेश्वर से कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधौ ने सरकार से कन्यादान विवाह योजना पर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि ‘समारोह में जो भी सामान वर-वधू को दिया जा रहा है, वह घटिया क्वालिटी का है. टीवी के डिब्बे में कंपनी कोई और है और डिब्बा खोलने पर टीवी किसी अन्य कंपनी की निकल रही है. बर्तन भी घटिया क्वालिटी के दिए जा रहे हैं. आधा-अधूरा सामान दिया जा रहा है’.
साधौ ने सवाल खड़ा किया कि ‘मैं जानना चाहती हूं, आपने जो जांच समिति बनाई उसमे किन किन लोगो को रखा था’. मंत्री प्रेम पटेल जवाब नहीं दे पाए. साधौ ने फिर आरोप लगाए कि ‘सामान खरीदने वाले ही जांचकर्ता हैं तो जांच की रिपोर्ट क्या आएगी’. सरकार के बचाव में मंत्री मीना सिंह बोली कि ‘जहां पर सामान खराब पहुंचा, वहां हमने उसे बंटने नहीं दिया’.
ADVERTISEMENT
इस पूरे मामले को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘पूरे मामले की दोबारा से जांच कराएंगे’. साधौ के उठाए इस मुद्दे को लेकर मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह भी सरकार की तरफ से पक्ष रखते नजर आए और बोले कि ‘कोई गड़बड़ी नहीं हुई है’.
ADVERTISEMENT
27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर हो रही बहस
पिछड़े वर्ग को नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर इस समय पक्ष-विपक्ष में बहस हो रही है. विपक्षी कांग्रेस की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री और विधायक तरूण भनोट एवं विधायक कल्पना वर्मा सवाल उठा रही हैं तो सरकार की तरफ से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जो केस हाईकोर्ट में लंबित हैं, उनको छोड़कर पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जा रहा है.
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि ‘मैं एक बात ही जानना चाहता हूं कि कौन से विभाग में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू है और कौन से विभाग में नहीं है? मेरी दिलचस्पी इसमें इसलिए है क्योंकि मैं जब सीएम था तब मैने 27 प्रतिशत आरक्षण शुरू किया था’. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जवाब दिया कि ‘नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण सरकार ने दिया और पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों में भी ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया’. बहस के दौरान कमलनाथ ने कहा कि ‘कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया और बीजेपी अब उनको 35 प्रतिशत आरक्षण दें’.
मेट्रो के ट्रायल रन पर बहस
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार अगस्त महीने में भोपाल में मेट्रो के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाएगी लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर-जनवरी में कमलनाथ ही मुख्यमंत्री के रूप में मेट्रो को भोपाल में हरी झंडी दिखाएंगे. बीजेपी के विधायकों ने इसे ख्याली पुलाव पकाना कहा.
ADVERTISEMENT