अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

मध्य प्रदेश में ट्रांसजेंडर को मिला सरकारी नौकरी में सीधी भर्ती का अधिकार, पढ़ें पूरा आदेश

MP News: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडर को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडर को शामिल करने का आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद ट्रांसजेंडर को भी तीसरे विकल्प के रूप में सरकारी नौकरियों में भर्ती होने का […]
Transgender got the right to direct recruitment in government jobs in Madhya Pradesh
फोटो- सोशल मीडिया से.

MP News: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडर को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सरकारी भर्तियों में ट्रांसजेंडर को शामिल करने का आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद ट्रांसजेंडर को भी तीसरे विकल्प के रूप में सरकारी नौकरियों में भर्ती होने का मौका मिलेगा.

दरअसल सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव गिरीश शर्मा के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. जिसका विषय है मध्यप्रदेश उभय लिंगी (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2021 के तहत राज्य शासन की सीधी भर्ती के पदों में उभयलिंगी व्यक्ति (ट्रांसजेंडर) को शामिल किए जाने बाबत. 

जारी आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश उभय लिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2021 के नियम 12 “रोजगार में समान अवसर” के उप नियम (1) के प्रकाश में राज्य शासन द्वारा की जाने वाली सीधी भर्तियों के प्रक्रम में उभय लिंगी व्यक्ति (ट्रांसजेंडर) को भी अवसर प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है. राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य शासन के दस्तावेजों में जहां भी लिंग का उपयोग किया जाना है अथवा किसी के लिंग संबंधी जानकारी प्राप्त की जानी है. वहां पुरुष/ महिला/उभयलिंगी व्यक्ति( मेल/ फीमेल/ ट्रांसजेंडर ) का उपयोग किया जाए.

MP News, Transgender News, MP News Update
आदेश जारी हो गया है.

सभी विभागों को कर दिया गया सूचित
इस आदेश के बारे में सभी विभागों के एससीएस, पीएस, सेक्रेटरी, विभागों के विभागाध्यक्ष सभी कलेक्टर और सीईओ को सूचित किया गया है. बता दें कि सरकार ने मध्यप्रदेश उभय लिंगी (अधिकारों का संरक्षण) नियम 2021 के तहत राज्य शासन की सीधी भर्ती के पदों में उभयलिंगी व्यक्ति (ट्रांसजेंडर) को अधिकार दिया है. पहले सीधी भर्ती का प्रावधान नहीं था.

ट्रांसजेंडर को मिलेगा सीधी भर्ती मे मौक़ा
गौरतलब है कि अभी तक ट्रांसजेंडर को सरकारी नौकरियों में भर्ती का अधिकार नहीं था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें पुरुष और महिला के बाद तीसरे विकल्प के रूप में उभय लिंगी यानी कि ट्रांसजेंडर के रूप में सरकारी नौकरी में भर्ती होने का अवसर मिल पाएगा.

प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने वालों में पहली ट्रांसजेंडर संजना सिंह बनी। संजना सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के डायरेक्टर की निज सचिव नियुक्त की गईं हैं। उन्होंने बताया- 15 साल की उम्र में परिवार छोड़कर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को ज्वाॅइन करना पड़ा, लेकिन अब समाज में मुझे मेरी जगह मिल गई। शुरू-शुरू में उन्हें घर-घर जाकर त्योहारों और बच्चों के जन्म पर बधाइयां देकर कमाने के लिए दबाव डाला जाता था। लेकिन यह काम मुझे पसंद नहीं था। जब इसके लिए मना किया तो कम्युनिटी ने मेरा साथ छोड़ दिया। आज सफल हूं तो परिवार और समाज सभी साथ हो गए। 36 वर्ष की संजना 2008 से एनजीओ से जुड़कर समाजसेवा करने लगीं।

मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए Mp Tak पर क्लिक करें
बागेश्वर धाम में कैसे लगाई जाती है अर्जी? जिससे खुलता है भूत-भविष्य का राज… शुभमन गिल के सेंचुरी मारते ही सारा से रिलेशन पर क्यों हो रही चर्चा! क्या है वो 100 रुपये की शर्त, जिसके बाद शुभमन हर दूसरे मैच में ठोक रहे शतक MP की लाड़ली बहनों को CM शिवराज देगें सौगात, 1250 रुपए से ज्यादा आ सकती है राशि? शर्मिला की मुस्कान पर दिल हार बैठे थे क्रिकेटर पटौदी, फिर बनाया भोपाल की बेगम टीम इंडिया के लिए लकी है इंदौर का ये मैदान, अब तक एक भी मैच नहीं हारा भारत पहली नजर में अमिताभ को दिल दे बैठी थीं जया, बेहद प्यारी है ये लव स्टोरी भोपाल में जन्मी और पढ़ी-लिखी है ये लेडी IAS, आज पूरे देश में हाे रही इनकी चर्चा ‘लालबत्ती नहीं मिलेगी तब तक नहीं…’ भावुक कर देगी मजदूर से DSP बनने की ये कहानी ओरछा में कैसे पहुंचे थे भगवान राम? 500 वर्ष पुराना है इतिहास MP की वो एक्ट्रेस, जिसे गूगल पर सबसे ज़्यादा किया गया सर्च? कौन हैं निशा बांगरे? जिन्होंने शिवराज सरकार को दे डाली चेतावनी MP के इस टाइगर रिजर्व में हाथियों की क्यों हो रही आवभगत, जानें MP का वो मंदिर जिसके सामने ट्रेन की स्पीड हो जाती स्लो! यहां भविष्य का होता है आभास एशिया कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ मिलने के बाद बागेश्वर धाम पहुंचा ये क्रिकेटर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की सबसे ऊंची प्रतिमा तैयार, जानें नाम और ऊंचाई MP के इस मंदिर से है पुरानी संसद का खास कनेक्शन, जानें क्यों हो रही चर्चा? एक स्वप्न से जुड़ा है इस गणपति मंदिर के निर्माण का इतिहास, जानें रोचक किस्सा मध्य प्रदेश में यहां पर है हत्यारी खोह, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी ओंकारेश्वर में बाढ़ से मची तबाही क्या प्रशासन की लापरवाही का नतीजा? जानें