MP Politics: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया एक बार फिर से चर्चाओं में है. महाआर्यमन सिंधिया ने गुना क्षेत्र का दौरा किया. यह वही इलाका है, जहां उनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लोकसभा का चुनाव 2019 में हार चुके हैं. इस दौरान उनके साथ शिवराज कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा भी नजर आए. जूनियर सिंधिया ने एक कार्यक्रम में शिरकत की और प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. वहां पर उन्होंने मंच से बताया कि वह राजनीति में कब आ रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि वह अपने लोगों से मिलने आए हैं और उन्हें समझने आए हैं.
जूनियर सिंधिया के राजनीति में एंट्री पर दिग्विजय सिंह के समर्थक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि सिंधिया कोटे के लोगों ने ऐसे गड्डे खोद दिए हैं. जिन्हे भरना मुश्किल है. महाआर्यमन सिंधिया के दौरे से जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया के आने से पहले शुरू हुआ विरोध, जानें माजरा क्या है?
पांडव कालीन हनुमान टेकरी में की पूजा-अर्चना
महाआर्यमन ने गुना पहुंचकर पांडव कालीन हनुमान टेकरी पर विशेष पूजन अर्चन भी. महार्यमन सिंधिया के पीछे शिवराज कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा भी खड़े रहे. महाआर्यमन सिंधिया ने मंच से खुलासा करते हुए बताया कि वे राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार करने के लिए गुना नहीं आये हैं. महार्यमन सिंधिया ने कहा कि मैं अपने लोगों से मिलने के लिए गुना आया हूं, उन्हें समझने आया हूं. मुझे मध्यप्रदेश में क्रिकेट को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है. फतेहगढ़ में खेल उत्सव का आयोजन किया गया है, इसलिए खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए आया हूं. आप लोग मुझसे जुड़ें और हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को आगे लाएंगे.
कमलनाथ पर सिंधिया का तंज, ‘ग्वालियर में उनका स्वागत है, पर ध्यान रखें कि वे सिर्फ “अतिथि” हैं’
विरोध भी हुआ: फटे पोस्टर वायरल
महाआर्यमन सिंधिया शुक्रवार को खेल महोत्सव में शामिल होने के लिए गुना पहुंच रहे हैं. बमोरी के फतेहगढ़ में खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. बमौरी क्षेत्र में जो पोस्टर लगाए गए हैं, वह भी फाड़ दिए गए हैं. विरोध कौन कर रहा है और सोशल मीडिया पर कौन फटे पोस्टर वायरल कर रहा है और कौन विरोध कर रहा है. ऐसा करने वाले खुलकर सामने नहीं आए हैं.