MP Tak Baithak: मध्य प्रदेश बीजेपी के मुखिया वीडी शर्मा ने MP Tak की वेबसाइट लॉन्चिंग कार्यक्रम ‘बैठक’ में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों का बखूबी जवाब दिया. साथ ही सीएम शिवराज सिंह की जमकर तारीफ भी की. सीएम शिवराज को किसी एक राज्य में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाला देश का एकमात्र चेहरा और आइडियली बेहद पसंदीदा बताया. उनसे एमपी ब्यूरो हेमेंदर शर्मा ने खास बातचीत की. पढ़िए बातचीत के मुख्य अंश…
सवाल- आप जब प्रदेश अध्यक्ष बने तो प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन 15 महीने बाद ही सरकार बदल गई. क्या आपको लगता है कि आप खुद को विपक्ष के रूप में साबित नहीं कर पाए?
जवाब- देखिये, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी तो संगठन को मजबूत बनाने के लिए होती है. और जब भी पार्टी के लिए कोई भी ज़िम्मेदारी किसी को मिलती है तो सबका प्रयास यही रहता है कि संगठन को मजबूत बनाएं. संगठन उस समय जो ज़िम्मेदारी देता है, हम पक्ष में हो चाहे विपक्ष में. संगठन को मजबूती प्रदान करना ही हमारा मुख्य कार्य होता है. वहीं हमने भी किया.
सवाल: अगर भाजपा सत्ता में नहीं रही तो संगठन इस मजबूती को बनाए रख पाएगा?
जवाब: भाजपा पावर में नहीं रहेगी, ऐसा कोई घमंड और गुरुर नहीं है. अमित शाह जी के नेतृत्व में देश के अंदर दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना है. आज मैं यह कह सकता हूं कि भाजपा देश में प्रगति तो करेगी ही. साथ ही बंगाल, नागालैंड हों या छोटे-छोटे प्रदेश सभी में हमारा संगठन कभी खत्म नहीं होगा. भाजपा कैडर बेस संगठन है और भाजपा का बूथ कार्यकर्ता कुछ भी बन सकता है, उसका एक उदाहरण मैं भी हूं कि एक किसान का बेटा एक प्रदेश का अध्यक्ष बन सकता है. भाजपा प्रगति के पथ पर होगी और अगर भाजपा प्रगति करेगी तो सत्ता में तो आएगी ही.
सवाल: जोड़ तोड़ करके सरकार बनाने का काम भाजपा को क्यों करना पड़ रहा है?
जवाब: जोड़ तोड़ भाजपा नहीं करती है. लेकिन उस दल के अंदर ऐसी कौन सी परिस्थितियां बन गईं कि 15 महीने की सरकार में ही उन्हीं के दल के लोगों ने कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है और हमें सड़क पर उतरना पड़ेगा. ये स्थिति ठीक नहीं थी और मप्र दुरावस्था की ओर बढ़ रहा था, इसलिए प्रदेश को बचाने का निर्णय उन मित्रों ने लिया. उसके बाद प्रदेश में जो गरीबों का हक छीना जा रहा था, उसे हमारी सरकार ने दिया है.
सवाल: सीएम शिवराज सिंह के साथ मुस्कुराती हुई तस्वीर वायरल होने पर क्या कहेंगे?
जवाब: पिक्चर रिलीज नहीं हुई है. उस दिन नर्मदा जयंती थी और मुख्यमंत्री को मैं आइडियली बहुत मानता हूं. देश में सर्वाधिक समय तक सीएम रहने वाले शिवराज जी इकलौते नेता हैं. हम लोग टीम स्प्रिट पर काम करते हैं और वह तस्वीर दिखावा नहीं है. वह तो उनका स्नेह है.
सवाल: क्या अचीवमेंट हैं, जिन्हें लेकर भाजपा चुनाव में जाएगी?
जवाब: 2023 का चुनाव हम पीएम मोदी और सीएम शिवराज के नेतृत्व में लड़ेंगे. भाजपा और विकास इस समय एक दूसरे का पर्याय हो गया है. हम संगठन की ताकत से 2023 और इसके बाद 2024 में इतिहास बनाएंगे. मुझे यह बात कहते हुए गर्व हो रहा है कि अब मप्र विकसित राज्य ही नहीं बल्कि आज जो प्रदेश का 19.74 ग्रोथ रेट हुआ है वो भाजपा के नेतृत्व के कारण ही हुआ है.
1 Comment
Comments are closed.