Agar Malwa News: आगर मालवा से दिल दहला देने वाला हादसा सामना आया हैं. यहां देखते-देखते ही 2 लोगों की जान चली गई और दो लोग घायल हो गए. यह हादसा जिले के नागदा खाचरोद में उस वक्त हुआ जब एक परिवार गाड़ी रिवर्स कर रहा था. रिवर्स करते वक्त उनकी कार कुएं में गिर गई. कार में एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे. इनमें तीन बच्चे शामिल थे. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार एक दिन पहले 38 वर्षीय मृतक कन्हैया लाल ने सेकंड हैंड गाड़ी खरीदी थी. कन्हैया लाल की 8 वर्षीय बेटी की भी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक कन्हैया लाल का भांजा और बेटे का इलाज रतलाम में जारी है. जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. डायल 100 पर तैनात आरक्षक दीपक कायस्थ की सक्रियता से मासूमों की जान बचाई गई.
गाड़ी रिवर्स करते वक्त हादसा
घटना की जानकारी लगते ही sdop पुष्पा प्रजापत मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार में थे. जिन्हें हम लोगों ने डायल 100 और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया है. गाड़ी रिवर्स के वक्त कमजोर जगह से ही कुएं में गिर गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और 100 पर तैनात आरक्षक दीपक कायस्थ की मदद से सभी को कुएं से बाहर निकाला गया. इस हादसे में गाड़ी चला रहे कन्हैया लाल और उनकी बेटी 8 साल की बेटी की मौत हो गई. इसके अलावा बेटे योगेश और भांजी हेमा को इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया.
एक दिन पहले ही खरीदी कार
कन्हैया लाल ने हादसे के एक दिन पहले ही नई कार खरीदी थी. उन्हें गाड़ी ठीक तरह से चलाना भी नहीं आता था. यही कारण है कि उन्हें किसी बात का अंदाजा नहीं रहा और कार रिवर्स के वक्त कुएं में गिर गई. जिससे हादसे उनकी और बेटी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव, तो सनकी प्रेमी ने दी ऐसी खौफनाक सजा, जानिए पूरा मामला