‘दीपक जोशी का कांग्रेस में आना ट्रेलर’, कमलनाथ बोले- MP में आई है भ्रष्टाचार की सुनामी

Madhya Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सिवनी क्षेत्र के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है. कमलनाथ ने कहा- “प्रदेश की तस्वीर किसी से छुपी हुई नहीं है, बाल अपराध में देश में नंबर, वन दलित […]

Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
Shocking statement of former CM Kamal Nath regarding Ram mandir, madhya pradesh, mp news, 22 january, ram mandir pran pratishtha, ram mandir, ayodhya ram mandir , ram mandir news, ram mandir inauguration,ram mandir update , ayodhya ram mandir pran
social share
google news

Madhya Pradesh: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सिवनी क्षेत्र के दौरे पर हैं. वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है. कमलनाथ ने कहा- “प्रदेश की तस्वीर किसी से छुपी हुई नहीं है, बाल अपराध में देश में नंबर, वन दलित और आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचार में देश में नंबर वन है, महिला आत्महत्या में और उत्पीड़न ने देश में नंबर वन है. यह मेरे आंकड़े नहीं यह तो केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़े हैं.” जब उनसे पूछा गया कि दीपक जोशी के बाद कौन? तो कमलनाथ ने तपाक से जवाब दिया- ये तो अभी ट्रेलर है.

पूर्व सीएम बोले- ‘भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है, ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनाई हुई है. 3:30 लाख करोड़ का कर्जा लिया गया है. प्रदेश सरकार ने मैं पूछना चाहता हूं कि उस से सिवनी को क्या लाभ हुआ? आज प्रदेश में रोजगारी चरम पर है लगभग एक करोड़ युवा बेरोजगार हैं. आज सिवनी स्थिति देख लीजिए यहां बिजली और पानी की समस्या चिंतनीय है, शायद सिवनी इकलौता जिला होगा मध्यप्रदेश का जहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है.

कमलनाथ ने बजरंग दल पर दी सफाई
बजरंग दल को लेकर कमलनाथ ने कहा- “मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कर्नाटक के चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात नहीं की गई है. यह बात तो सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं कही है कि जो व्यक्ति या संस्था समाज में नफरत या विवाद की स्थिति पैदा करने का प्रयास करें. उस पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. और यही बात आम जनता चाहती है सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही हो.”

यह भी पढ़ें...

सुनिए कमलनाथ ने क्या बोला…

18 साल के बीजेपी कार्यकाल की हकीकत
कमलनाथ ने कहा- “मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी आई हुई है, ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार की एक व्यवस्था बनाई हुई है. 3:30 लाख करोड़ का कर्जा लिया गया है. प्रदेश सरकार ने मैं पूछना चाहता हूं कि उस से सिवनी को क्या लाभ हुआ? जिला अस्पताल में मेडिकल स्टाफ नहीं है, स्पेशलाइज्ड डॉक्टर नहीं है. ये भाजपा के 18 वर्षों के कुशासन का परिणाम है.” उन्होंने कहा कि हमने साढ़े 11 साल हमने जो काम किया है, उसकी जनता गवाह है.

जबलपुर में हुई हिंसा की घोर निंदा
जबलपुर में की गई में हिंसा की मै घोर निंदा करता हूं, सब ध्यान मोड़ने की राजनीति का एक हिस्सा है. ताकि जनता का बढ़ती हुई महंगाई बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज से मिले कांग्रेस MLA लाखन सिंंह, VIDEO वायरल हुआ तो कही दी ये बड़ी बात

    follow on google news
    follow on whatsapp