आपका जिला क्राइम

धमकियों से परेशान रिश्तेदारों ने दामाद की कर दी सरेराह पिटाई, पुलिस ने बचाया

Troubled by the threats of the son-in-law, the relatives ran and killed him, the police saved his life

Gwalior news: ग्वालियर में एक युवक को अपने ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया. दामाद की धमकियों से तंग आकर ससुराल पक्ष के सब्र का बांध टूट गया, और भूल गए कि युवक उनका रिश्तेदार हुआ करता था. ससुराल पक्ष ने दामाद को सरेराह पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना बड़ गया कि इस परिवारिक विवाद के बीच में पुलिस को आना पड़ा. इसके बाद पुलिस ससुराल पक्ष की शिकायत के आधार पर दामाद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब 8-10 लोग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे थे. दरअसल पिटने वाला शख्स भोपाल का रहने वाला इमरान था. इमरान को पीटने वाले लोग काई और नहीं उसके ही ससुराल पक्ष के लोग थे. इमरान शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया.

इसी मामले की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था. दामाद इमरान ने आए दिन ससुराल पक्षा को धमकियां दे रहा था.इन धमिकयों से परेशान आकर ससुराल पक्ष ने दामाद साहब की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोग इस घटना का वीडियो तो कुछ बीचबचाव करते रहे.

शादी के तुरंत बाद होने दोनों के झगडे
पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी इमरान की शादी ग्वालियर में हुई थी. शादी के बाद ही दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगे और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसी मामले की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था. ग्वालियर निवासी पत्नी भी अपने परिजनों के साथ कोर्ट में पेशी पर पहुंची थी. इमरान ने अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार के आने पर आपत्ति जताई. इमरान ने विवाद किया और फिर पत्नी और ससुराल पक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली. दामाद इमरान ने धमकियां दी तो ससुराल वालों का पारा चढ़ गया और उसके बाद नाराज ससुरालियों ने इमरान को फूलबाग चौराहे के पास पकड़कर जमकर पीटा. हंगामे की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से इमरान को छुड़ाया. थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है. इसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फांसी पर लटका मिला तिलकधारी महाराज का शव, 2 महीने पहले हुआ था विवाद; परिजनों को हत्या का संदेह

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..