धमकियों से परेशान रिश्तेदारों ने दामाद की कर दी सरेराह पिटाई, पुलिस ने बचाया

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Troubled by the threats of the son-in-law, the relatives ran and killed him, the police saved his life
Troubled by the threats of the son-in-law, the relatives ran and killed him, the police saved his life
social share
google news

Gwalior news: ग्वालियर में एक युवक को अपने ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देना भारी पड़ गया. दामाद की धमकियों से तंग आकर ससुराल पक्ष के सब्र का बांध टूट गया, और भूल गए कि युवक उनका रिश्तेदार हुआ करता था. ससुराल पक्ष ने दामाद को सरेराह पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. मामला इतना बड़ गया कि इस परिवारिक विवाद के बीच में पुलिस को आना पड़ा. इसके बाद पुलिस ससुराल पक्ष की शिकायत के आधार पर दामाद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया. जब 8-10 लोग मिलकर एक युवक की पिटाई कर रहे थे. दरअसल पिटने वाला शख्स भोपाल का रहने वाला इमरान था. इमरान को पीटने वाले लोग काई और नहीं उसके ही ससुराल पक्ष के लोग थे. इमरान शादी के बाद दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगा और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया.

इसी मामले की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था. दामाद इमरान ने आए दिन ससुराल पक्षा को धमकियां दे रहा था.इन धमिकयों से परेशान आकर ससुराल पक्ष ने दामाद साहब की बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. कुछ लोग इस घटना का वीडियो तो कुछ बीचबचाव करते रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शादी के तुरंत बाद होने दोनों के झगडे
पुलिस के मुताबिक भोपाल निवासी इमरान की शादी ग्वालियर में हुई थी. शादी के बाद ही दोनों पति पत्नी के बीच विवाद होने लगे और मामला थाने से होकर कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में इमरान और उसकी पत्नी के बीच तलाक का मामला चल रहा है. इसी मामले की पेशी करने के लिए इमरान भोपाल से ग्वालियर आया था. ग्वालियर निवासी पत्नी भी अपने परिजनों के साथ कोर्ट में पेशी पर पहुंची थी. इमरान ने अपनी पत्नी के साथ उसके परिवार के आने पर आपत्ति जताई. इमरान ने विवाद किया और फिर पत्नी और ससुराल पक्ष को जान से मारने की धमकी दे डाली. दामाद इमरान ने धमकियां दी तो ससुराल वालों का पारा चढ़ गया और उसके बाद नाराज ससुरालियों ने इमरान को फूलबाग चौराहे के पास पकड़कर जमकर पीटा. हंगामे की खबर लगते ही पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से इमरान को छुड़ाया. थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि युवक का मेडिकल करवाया जा रहा है. इसकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: फांसी पर लटका मिला तिलकधारी महाराज का शव, 2 महीने पहले हुआ था विवाद; परिजनों को हत्या का संदेह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT