आपका जिला उज्जैन मुख्य खबरें

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आपस में भिड़ीं दो सुरक्षाकर्मी, जमकर हुई मारपीट; वीडियो हुआ वायरल

Pandit Praderep Mishra, Viral Video, MP News, Madhya Pradesh

Pandit Praderep Mishra: उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान दो महिला सुरक्षाकर्मियों में जोरदार झगड़ा हो गया. पहले दोनों में झूमा-झटकी होने लगी, इसके बाद एक दूसरे को पकड़कर मारपीट करने लगीं. हैरानी की बात तो ये है कि ये दोनों ही सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने के लिए मौके पर तैनात की गई थीं, लेकिन ये आपस में ही लड़ने लगी. झगड़ा करने वाली एक महिला बाउंसर है, जबकि दूसरी पुलिस कर्मी. इन दोनों के झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

उज्जैन के बड़नगर रोड पर प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा कर रहे हैं. ये 10 अप्रैल को समाप्त होगी. इस कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने पहुंच रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिसकर्मी और बाउंसर तैनात किए गए हैं. इस बीच महिला पुलिसकर्मी और महिला बाउंसर के बीच विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पुलिस कर्मी और बाउंसर में हुआ झगड़ा
17 सेकंड के इस वीडियो में महिला बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी को आपस में एक दूसरे पर झूमा झटकी करते हुए देखा जा सकता है. दोनों में झूमा-झटकी और मारपीट होने लगी. इसी बीच मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत कराया. हालांकि अब तक झगड़े की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस कर्मी और बाउंसर महिला दोनों ही सुरक्षा के लिहाज से तैनात किए गए थे, लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये दोनों आपस में ही लड़ाई करने लगे.

पुलिस करेगी कार्रवाई?
इस मामले में उज्जैन एसपी का कहना है कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कथा संयोजक और पुलिस कर्मचारियों के द्वारा लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है. एसपी का कहना है कि वायरल वीडियो की तस्दीक की जा रही है. इस मामले में जो भी अपराध बनेगा उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अलावा बाकी जो प्रशासनिक विभाग हैं, शाखाएं हैं वह भी अपना पूरी तरीके से लगी हुई हैं. वहां पर जो वैकल्पिक मेडिकल और फायर ब्रिगेड की जो व्यवस्थाएं हैं उन्हें और ज्यादा बढ़ा दिया गया है और नगर निगम की ड्यूटी में है. वह भी वहां पर साफ सफाई व्यवस्था में लगी हुई है. एसपी का कहना है कि पुलिस का भी यही प्रयास है कि सुगमता पूर्वक कथा का समापन किया जाए.

ये भी पढ़ें: MP की 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘बाबाओं’ की पार्टी, देव मुरारी बापू ने किया ऐलान

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से