UP police encounter: यूपी एसटीएफ ने झांसी में गुरुवार को माफिया डॉन अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे असद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों पर उमेश पाल हत्याकांड में शामिल होने के आरोप थे. हत्याकांड के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. यूपी पुलिस द्वारा झांसी में एनकाउंटर करने की खबर मिलते ही सबसे पहले उमा भारती ने ट्वीट कर खुशी जताई और उन्होंने ट्वीटर पर शेयर किया कि ‘यूपी एसटीएफ का अभिनंदन और पापियों का यही अंत होता है’.
उमा भारती झांसी से सांसद भी रह चुकी हैं और झांसी में ही माफिया डॉन अतीक अहमद के फरार चल रहे बेटे और शूटर के एनकाउंटर की खबर मिलने के कारण उमा भारती बेहद खुश हुईं और अपनी खुशी को ट्वीट करके सबके सामने जताया भी.
यूपी एसटीएफ का अभिनंदन, पापियों का यही अंत होता है। @myogiadityanath @CMOfficeUP @uppstf @Uppolice
— Uma Bharti (@umasribharti) April 13, 2023
वहीं इस मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी बयान दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जहां भाजपा की सरकार है वहां कानून का राज है. अपराधियों के साथ जैसा व्यवहार किया जाना चाहिए, उसमें भाजपा की सरकारें कोई कंजूसी नहीं करती हैं. एनकाउंटर के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तर प्रदेश की पुलिस को बधाई दी.
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का बयान आया सामने
मप्र के दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इस एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है. भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं. आज के हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जांच-पड़ताल हो और दोषियों को छोड़ा न जाए’. आपको बता दें कि अखिलेश यादव गुरुवार को पहले इंदौर और फिर खरगोन पहुंचे. फिलहाल सीधे तौर पर उन्होंने अतीक अहमद मामले में कोई बयान नहीं दिया लेकिन एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट करके अपनी राय इस मामले को लेकर सबके सामने रखी.
ये भी पढ़ें- ‘बीजेपी ने MP ने महापाप किया’, प्रमोद कृष्णम ने कहा- ये प्रदेश ही नहीं, देश की सरकार को…