Shivraj Singh Chauhan: सीएम शिवराज के ऐसे स्वागत की तस्वीर भोपाल की है, जहां भोपाल की माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की तरफ से उमा भारती ने सीएम शिवराज का अभिनंदन किया. मंच पर बैठे शिवराज के ऊपर उमा भारती ने फूलों की टोकरी उड़ेल दी. इस स्वागत की उम्मीद सीएम शिवराज ने भी नहीं की होगी. उमा भारती कई महीनों से शराब नीति को लेकर मुखर थीं. कई बार उन्होंने इसे लेकर सरकार को सवालों के घेरे में भी लिया था. हाल ही में शिवराज सरकार ने शराब नीति की घोषणा की थी, जिसमें शराब अहातों को बंद करने की बात कही गई थी. इसी को लेकर उमा भारती ने सीएम का स्वागत किया.
सीएम शिवराज ने इसे लेकर उमा भारती का धन्यवाद करते हुए ट्वीट किया ‘आदरणीय दीदी जी के चेहरे का तेज, वाणी का ओज अद्भुत है. ईश्वर की कृपा व दीदी के आशीर्वाद से सरकार चलाने में कभी धन की कमी नहीं आई.मातृशक्ति के सम्मान, सुरक्षा व हितों के अनुरूप आबकारी नीति लाने पर प्रदेश की बहनों की ओर से उमा दीदी ने अभिनंदन किया. दूसरे ट्वीट में शिवराज ने कहा कि इन पुष्पों में दीदी और सभी बहनों का अपार प्रेम बरस रहा था…
पूरी खबर के लिए देखें MP Tak का वीडियो…