केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज आएंगे मध्यप्रदेश, CM शिवराज करेंगे अगवानी
Mp News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने एकदिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगे. राजनाथ सिंह शाम 5:55 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे. मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भोपाल से रायसेन के लिए रवाना होंगे. दोनों दिग्गज रायसेन में निजी रिसोर्ट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात 8:30 […]

Mp News: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज अपने एकदिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आएंगे. राजनाथ सिंह शाम 5:55 बजे राजधानी भोपाल पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे. मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री भोपाल से रायसेन के लिए रवाना होंगे. दोनों दिग्गज रायसेन में निजी रिसोर्ट में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. रात 8:30 बजे रायसेन से भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद राजनाथ सिंह रात 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
जानकारी के मुताबिक CM शिवराज सिंह चौहान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह समत्व में वीसी के माध्यम से ग्राम गुड़भेला जिला सीहोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन, इसके बाद स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण करेंगे. दोपहर 12:05 बजे अलीराजपुर जिले रिंगोल पंचायत में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे स्व. श्री परथी भाई स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर माल्यार्पण व आवासीय भू-अधिकार पत्र हेतु चिन्हांकित भूमि का अवलोकन करेंगे.
मणिपुर मे फंसे छात्रों को आज एमपी लाया जाएगा वापस
मणिपुर हिंसा के बीच फंसे छात्रों को आज वापस मध्य्रप्रदेश लाया जाएगा. आज कुल 24 लोगों को वापस लाया जा रहा है. कल प्लेन में तकनीकी ख़राबी होने के कारण गुवाहाटी में ही रुके छात्र. आज दोपहर गुवाहाटी से दिल्ली के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे. सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि दिल्ली में सभी के रूकने और खाना पीना की व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली की जाए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: गुना में आज लगेगा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार, ज्योतिरादित्य सिधिंया समेत कई बड़े नेता लगाएंगे हाजिरी