मुख्य खबरें वीडियो

MP में ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग को लेकर विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट, जानें पूरा मामला

mp news old pension scheme mp assembly mp congress MP BJP mp politics
फोटो: इजहार हसन खान
Loading the player...

mp assembly 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. आज तीसरे दिन बुधवार को सदन की कार्यवाई की शुरुआत काफी हंगामेदर रही. ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से प्रदेश के कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलने का सवाल पूछा, जिस पर जगदीश देवड़ा ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है. जिसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया और नारेबाजी करते हुए सदन से वाक आउट कर दिया. इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी कांग्रेस विधायकों के साथ मौजूद रहे.

दरअसल मध्यप्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव है और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर घेरने में जुटी हुई है. मध्य प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम एक बहुत बड़ा मुद्दा है और कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि अगर वह सरकार में आती है तो ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेगी. प्रदेश सरकार ने उसको लेकर अपना रुख स्पष्ट किया था लेकिन बुधवार को विधानसभा में सज्जन सिंह वर्मा के सवाल के जवाब में वित्त मंत्री ने ओल्ड पेंशन स्कीम का प्रस्ताव होने से ही इनकार कर दिया. जिसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया.

विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने सदन के अंदर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर सवाल पूछा कि कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली करने का पत्र देने के बावजूद सरकार अब तक कदम क्यों नहीं उठा रही है?. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. कर्मचारी संगठनों द्वारा दिए गए मांग पत्र को लेकर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कोई जवाब नहीं दिया. पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आने के कारण विपक्ष ने वाक आउट कर दिया. काफी देर हंगामा के बाद विपक्ष सदन में लौटा.

कमलनाथ बोले, हमारी सरकार आई तो हम लागू करेंगे पुरानी पेंशन स्कीम
सदन से बाहर आने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर बीजेपी सरकार की आलोचना की और बोले कि यदि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो कांग्रेस अपनी सरकार के दौरान प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेगी. कमलनाथ आगे बोले कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पूछा कि क्या आप इसे सप्लीमेंट्री बजट में लाएंगे तो वित्त मंत्री ने उससे भी इनकार कर दिया. जाहिर है कि बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू नहीं करेगी.

अस्पताल और डॉक्टरों की कमी पर भी हुई बहस
 प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने पूछा कि कुछ समय पहले सरकार ने निर्णय लिया था कि पीपीपी मॉडल पर आधारित अस्पताल संचालित होंगे. जहां डॉक्टरों की कमी है, वहां पर पीपीपी मॉडल पर अस्पताल संचालित किए जाएं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि डॉक्टरों की कमी की पूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सरकारी अस्पताल को पीपीपी मॉडल पर चलाने की अभी कोई योजना नहीं है. लेकिन इस पर विचार किया जाएगा. इस पर संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान योजना बहुत अच्छी चल रही है. विधायक सूबेदार सिंह ने कहा, टेस्टिंग के नाम पर व्यापारियों को फूड विभाग द्वारा परेशान किया जाता है. अधिकारियों की मंशा व्यापारियों को बदनाम करने की रहती है. इस पर सरकार की तरफ से आश्वासन दिया गया कि मामले को दिखवाया जाएगा.

BJP विधायक उमाकांत शर्मा ने स्कूल शिक्षा मंत्री को विधानसभा में ऐसा क्या बोला? जिससे सरकार की हो गई किरकिरी, जानें

रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे? मध्य प्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर मचा है रार, जानें क्या है ओपीएस इंदौर में हुआ दो ‘कैलाशों’ का मिलन, लंच पर हुई लंबी चर्चा, देखें इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल… पिता की मौत के बाद बाबा महाकाल की शरण में उमेश यादव, मांगा आशीर्वाद… रवीना की बेटी राशा की फिल्म भोपाल में हो रही है शूट, ऐसे पड़ गया विघ्न पेपर लीक कांड में पलट गए शिक्षा मंत्री, घटना के होने से ही किया इनकार एक गांव ऐसा, जहां 400 साल से पैदा नहीं हुए बच्चे, वजह हैरान करने वाली मौसम की मार ने निकाले किसानों के आंसू, प्रदेश भर में हालात खराब धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- जिसे खुजली है आए, हम गोली दे देंगे..?