आगर मालवा से बीजेपी के पूर्व विधायक गोपाल परमार के घर के बाहर वाहनों में तोड़फोड़, जानें
Agar malwa news: आगर मालवा में भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल परमार के घर के बाहर खड़ी 2 चार पहिया वाहनों में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी है. सुबह जब पूर्व विधायक घर से बाहर निकले उस समय उनकी नजर घर के बाहर रखी दो चार पहिया वाहनों पर पड़ी जिन्हे अज्ञात लोगो द्वारा ईंट […]

Agar malwa news: आगर मालवा में भाजपा के पूर्व विधायक गोपाल परमार के घर के बाहर खड़ी 2 चार पहिया वाहनों में बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी है. सुबह जब पूर्व विधायक घर से बाहर निकले उस समय उनकी नजर घर के बाहर रखी दो चार पहिया वाहनों पर पड़ी जिन्हे अज्ञात लोगो द्वारा ईंट ओर पत्थरो से तोड़ दिया था. वाहनों के आगे पीछे सहित कई तरफ के शिशो को पत्थरो से तोड़ दिया गया था. विधायक ने नगर मे विशेष समुदाय के अतिक्रमण मे टूटे मकान की कार्यवाही को लेकर उनके यहा की घटना होने की आशंका जाहिर की है.
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के नेशनल हाईवे 552 के बड़ौद रोड चौराहा पर स्थित मकान में बदमाशों ने ईंट-पत्थरों से दोनों गाड़ियों के कांच फोड़ दिए. जब सुबह पूर्व विधायक परमार पत्नी के साथ मंदिर जाने के लिए घर से बाहर निकले, तब दोनों गाड़ियों के कांच बिखरे हुए दिखे हैं. पूर्व विधायक गोपाल परमार ने तत्काल कोतवाली थाना पर सूचना दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है.
अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही के चलते हुई ये घटना: पूर्व विधायक
पूर्व विधायक गोपाल परमार का कहना है कि शनिवार को शहर में नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाते हुए एक दो मंजिला मकान गिराया गया है. यह मकान जब बन रहा था, उस समय मैंने इसका विरोध किया था. अब हुई अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही की प्रतिक्रिया स्वरुप संभवत: तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया है. मेरी किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं है, मैं हमेशा से गैर वाजिब अतिक्रमण का विरोधी रहा हूं. मैने हमेशा ही जनता के हित के लिए काम किया है, और आगे भी करता रहूंगा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: मुरैना: दवा नहीं देने पर भड़के मरीज के परिजन, नर्सिंग ऑफिसर से की मारपीट