BJP के कद्दावर नेता का वीडियो हो गया वायरल, मंच पर चढ़ने को लेकर हो गई भिड़ंत ?
पूर्व मंत्री, बीजेपी विधायक और पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग गौरीशंकर बिसेन के साथ बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गार्ड ने बदसलूकी की है. पहले उन्हें मंच पर जाने से रोका, जब विरोध किया तो उनके साथ विवाद करने लगे. इस पर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन भड़क गईं. उन्होंने आयोजक और धीरेंद्र शास्त्री के बाउंसर्स के खिलाफ नाराजगी जताई. उन्हें अपशब्द भी कहे और पिता गौरीशंकर बिसेन को लेकर कार्यक्रम स्थल से चली गईं.
बालाघाट में हुए इस पूरे वाकये का वीडियो सामने आने के बाद गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि ‘ऐसा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि मुझे बागेश्वर धाम सरकार के मंच पर जाने से रोका गया. यह सही नहीं है. शास्त्री जी दिव्य दरबार में श्रद्धालु भक्तों को प्रेरणा दे रहे थे, ऐसे समय पर किसी का भी प्रवेश वर्जित रहता है. यह जानकारी मिलने पर मैं स्वयं रुक गया था.’ लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद से ही कहा जा रहा है कि इतने बड़े नेता को मंच क्यों नहीं जाने दिय गया.