MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि जिस तरह से गुजरात में विधानसभा चुनाव में उन्होंने 6 महीने में जनता के बीच जगह बना ली थी, ठीक वैसे ही आम आदमी पार्टी अगले 6 महीने में मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी की हवा बना देंगे. आप पार्टी से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक बीते दिनों जबलपुर में थे और इस दौरान MP Tak ने उनसे बातचीत की. MP Tak से बातचीत में सांसद संदीप पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही जनता को ठगने का काम किया है. आप पार्टी अब मध्यप्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देगी. आप सांसद के अनुसार मध्यप्रदेश में आप पार्टी किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
सांसद संदीप पाठक ने कहा कि मध्यप्रदेश में दो ही पार्टियों को मौका देने की मजबूरी जनता की है. यहां पर कोई तीसरी पार्टी कभी मजबूती से चुनावी मैदान में नहीं आई है. इस बात का फायदा कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों ने उठाया है. वे जानते हैं कि जनता के सामने उन दोनों को ही चुनने की मजबूरी रहती है. इसलिए इतने मौके जनता से मिलने के बाद भी मध्यप्रदेश की जनता को इन लोगों ने सिर्फ ठगने का काम किया है.
सांसद संदीप पाठक का कहना है कि जब वे लोग गुजरात चुनाव में गए थे तो उस वक्त भी राजनीतिक पंडितों ने कहा था कि आप पार्टी सिर्फ कांग्रेस पार्टी के वोट काटने के काम करेगी. लेकिन मात्र 6 महीने में गुजरात की जनता के दिलों में आम आदमी पार्टी ने ऐसी जगह बनाई कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के 5 विधायक जीतकर आए और पूरे गुजरात राज्य से लगभग 41 लाख वोट आम आदमी पार्टी को मिले. गुजरात तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गढ़ है. वहां आप पार्टी ये कमाल कर सकती है तो फिर मध्यप्रदेश में क्यों नहीं?
14 मार्च को ग्वालियर आएंगे अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम
सांसद संदीप पाठक ने बताया कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में अपने विधानसभा चुनाव अभियान का शंखनाथ 14 मार्च को ग्वालियर से करने जा रही है. 14 मार्च को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान सहित दूसरे बड़े नेता ग्वालियर पहुंचेंगे और एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. सांसद संदीप पाठक का कहना है कि आम आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और सभी 230 विधानसभा सीटों पर आप पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. 4 मार्च को सांसद संदीप पाठक ने भोपाल में प्रेस कांफ्रेंस कर यह भी घाेषणा की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भोपाल में भी एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरा इंटरव्यू सुनने के लिए MP Tak का वीडियो भी देखें.