Fighter Plan Crash in Morena: मुरैना में फाइटर प्लेन क्रैश होने की घटना शनिवार को सुर्खियों में रही, क्योंकि इस विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई, वहीं दो पायलट घायल हो गए थे. दुर्घटना के बाद इलाके में लोगों का जमावड़ा लग गया था, भीड़ की वजह से वहां जाम जैसा लग गया था, इसलिए एयरफोर्स ने उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. जिससे कोई घुस न सके और किसी भी चीज को छू न सके, जहां पर फाइटर प्लेन क्रैश हुआ था. उस क्षेत्र में चारों तरफ विमान का मलबा बिखरा हुआ था. एयरफोर्स नहीं चाहती कि हादसे के बाद बिखरे मलबे को कोई भी छुए या ले जाए. क्योंकि इससे हादसे की जांच प्रभावित हो सकती है.
एयरफोर्स को ऐसा इसलिए करना पड़, क्याेंकि हादसे के बाद चारों तरफ स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया था. लोग यहां की तस्वीरें खींच रहे थे. हालात ये हो गए थे कि एसपी आशुतोष बागरी को यह अपील करनी पड़ी थी कि एयरफोर्स के घायल पायलटों को शेयर न करें. क्योंकि ये हमारे देश के हीरो हैं. हालांकि इसका असर देखने को मिला और लोग वहां से लौटने भी लगे.
इंडियन एयरफोर्स ने की विमान क्रैश की पुष्टि, एक मुरैना में तो दूसरा राजस्थान के भरतपुर में गिरा
हादसे की वजह आई सामने
एयरफोर्स ने बताया कि मुरैना के पहाड़गढ़ में लड़ाकू विमान मिराज दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है. विमान का पायलट इजेक्ट यानी बाहर नहींं निकल पाया, लेकिन पायलट ने विमान को शहर में क्रैश होने से बचाने के लिए उसे मुरैना के पहाड़गढ़ के जंगल गिरा दिया. इस हादसे में मिराज में सवार पायलट की मौत हो गई है. वहीं, सुखोई उड़ा रहे शेष दोनों पायलट सुरक्षित हैं, लेकिन घायल हैं. दोनों पायलट इजेक्ट करने में सफल रहे. जिसकी वजह से वह भी मुरैना के ही पहाड़गढ़ में ही पैराशूट से उतर गए. लेकिन उनका सुखोई विमान राजस्थान के भरतपुर में जाकर क्रैश हो गया.
भारतीय वायुसेना के 2 लड़ाकू विमान हुए क्रैश, मुरैना जिले के पहाड़गढ़ के जंगल में गिरा एक विमान
एयरफोर्स ने की क्रैश होने की पुष्टि
इंडियन एयरफोर्स ने शनिवार को शाम विमान क्रैश होने की पुष्टि कर दी थी. इंडियन एयरफोर्स के पीआरओ एसपी सिंह ने बताया दो विमान क्रैश हुए हैं. एक सुखोई 30 तो दूसरा मिराज 2000 हादसे में क्रैश हुए हैं. दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी. विमान ट्रेनिंग मिशन पर थे. सुुखोई में दो पायलट थे तो मिराज काे सिर्फ एक पायलट उड़ा रहा था. मुरैना के पास जब दाेनों विमान वापस एयरबेस पर लौट रहे थे, तभी दोनों विमानों के विंग्स आपस में टकरा गए. जिसके बाद यह हादसा हुआ.
1 Comment
Comments are closed.