MP POLITICAL NEWS: जबलपुर में कांग्रेस की हाथ जोड़ो यात्रा का शुभारंभ विवादों से हुआ. दरअसल कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने जोश में आकर ऐसी बात बोल दी, जिसकी वजह से अब उनका काफी विरोध हो रहा है. नीलेश जैन ने कहा ‘ यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो बहुत जल्द ही वे लोग हाथ-पैर तोड़ो यात्रा भी निकालेंगे’. बीजेपी ने नीलेश जैन के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.
जबलपुर में शुक्रवार को कांग्रेस ने हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा भी मौजूद थे. इसी दौरान कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन ने अपने भाषण में कहा ‘हमने अभी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है, फिर अब हाथ जोड़ो यात्रा भी निकाल रहे है. लेकिन इसके बाद भी हम लोगों की सुनवाई नहीं होती है, तो फिर हम लोग बहुत जल्द ही हाथ-पैर तोड़ो यात्रा भी निकालेंगे’.
बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने दर्ज करवाई एफआईआर
इस मामले को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजमणि बघेल ने कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष नीलेश जैन के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. राजमणि बघेल ने मीडिया से कहा ‘एक तरफ कांग्रेस महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने की बात करती है तो दूसरी तरफ उनके ग्रामीण जिला अध्यक्ष हाथ पैर तोड़ने की बातें कर रहे हैं.उनकी यह टिप्पणी अमर्यादित है. इसलिए हमने उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है’.
एफआईआर होते ही बदल गए कांग्रेस नेता के सुर
एफआईआर हो जाने के बाद कांग्रेस नेता नीलेश जैन के सुर बदल गए. नीलेश जैन का कहना है कि उनके बयान को गलत तरीके से परिभाषित किया गया है. वे अपने इस बयान के जरिए कहना चाहते थे कि जो भी देश की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा या फिर भ्रष्टाचार के जरिए लोगों की मुसीबत बढ़ाएगा, हम उनके खिलाफ हाथ-पैर तोड़ो यात्रा निकालेंगे. मैंने यह बयान किसी पार्टी या नेता के खिलाफ नहीं दिया था.
2 दिन पहले ही बने थे ग्रामीण जिला अध्यक्ष
दिलचस्प बात यह है, कांग्रेस नेता नीलेश जैन को 2 दिन पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जबलपुर में ग्रामीण जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया था. लेकिन नियुक्ति के कुछ ही समय बाद नीलेश जैन अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गए और एफआईआर हो जाने के बाद अब उनको अपने इस बयान के लिए सभी जगह सफाई देना पड़ रही है.
इनपुट: धीरज शाह