MP Tak Baithak: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने हाल में लाडली बहना योजना का ऐलान किया है. जिसके तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी. विपक्ष शिवराज सरकार की इस घोषणा को चुनावी में महिलाओं को लुभाने वाला बता रहा है. शुक्रवार को MP Tak वेबसाइट की लाॅन्चिंग के मौके पर ‘एमपी तक बैठक’ का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा नेता नेहा बग्गा और कांग्रेस नेता दीप्ति सिंह ने शिरकत की. दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. नेहा बग्गा ने जहां योजना की तारीफ की और महिलाओं के लिए बड़ा फैसला बताया. वहीं कांग्रेस ने दीप्ति सिंह ने इसे महज एक और घोषणा करार दिया.
नेहा बग्गा ने कहा कि एक नई योजना की शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है. यह लाडली लक्ष्मी के बाद लाडली बहना योजना, जिसमें लड़कियां हैं ₹1000 दिए जाएंगे. महिलाएं न केवल आधी आबादी हैं, बल्कि समाज की रीड की हड्डी भी हैं. महिला के बिना ना परिवार चल सकता है न समाज और न देश चल सकता है. मध्यप्रदेश में .भी शिवराज सरकार ने लगातार महिलाओं को अधिक सशक्त करने के लिए निरंतर योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाता है और मुझे लगता है कि देश के अंदर पहला ऐसा निर्णय मध्यप्रदेश में लिया गया जहां पर लोकल बॉडीज के चुनाव में महिलाओं को 50% का रिजर्वेशन मिला.
दीप्ति सिंह ने कहा- एक साल बचता है तो खुल जाता है पिटारा
इसके जवाब में कांग्रेस नेता दीप्ति सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जितनी की बातें करती है वह सिर्फ और सिर्फ कागजों पर होती हैं. घोषणाओं में होती हैं. यही कारण है कि हमारी पार्टी सड़कों पर आकर बच्चियों को बल देने के लिए प्रियंका गांधी जी ने यह नारा दिया कि ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’. मुख्यमंत्री ने योजना निकाली है कि लाडली बहना योजना शुरू की है, क्या इस सरकार को चुनाव के वक्त ही यह सब याद आता है. 4 साल तक कुंभकरणी नींद में सोए रहते हैं और जब एक साल बचता है तो मुख्यमंत्री जी का घोषणाओं का पिटारा खुल जाता है. इस मुददे पर दोनों नेताओं के बीच हुई बहस को विस्तार से देखने के लिए वीडियो देखें…