MP NEWS: सीएम शिवराज सिंह चौहान की गुडबुक में हमेंशा शामिल रहने वाले डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा इन दिनों कांग्रेस सहित सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. दरअसल डिंडोरी में एक छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह घोटाला तकरीबन 5 करोड़ रुपए से अधिक का है. इसे लेकर कांग्रेस अब राजनीतिक रूप से हमलावर है.
छात्रवृति घोटाले को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन जिला मुख्यालय में किया गया. जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते की अगुवाई में कलेक्ट्रेट का घेराव किया और एक लंबी रैली निकालकर तत्कालीन सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके के कार्यकाल में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच करने की मांग संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया. प्रदर्शन करने वालों में बड़ी संख्या में आमजन के साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ता भी शामिल थे.
फरवरी 2019 से जनवरी 2021 के बीच हुआ घोटाला:
जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते ने बताया छात्रवृत्ति घोटाला फरवरी 2019 से जनवरी 2021 के बीच हुआ. उस समय जनजाति कार्य विभाग में सहायक आयुक्त के रूप में अमर सिंह उईके थे. सारे गलत काम उन्हीं के कार्यकाल में हुए. हमने कलेक्टर से इस मामले में निष्पक्ष जांच कराकर दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कलेक्टर ने इस मामले में 4 सदस्यीय जांच दल गठित कर दिया है जो जल्द ही मामले की रिपोर्ट सौपेंगा.