MP की हाई प्रोफाइल सीट इंदौर-1 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और BJP समर्थकों के बीच हाथपाई की नौबत आ गई. दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र में आज दोपहर में BJP के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. इस मामले की शिकायत करने के लिए जब महिलाएं एरोड्रम थाने पर पहुंची. तो पुलिस ने 3 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया.
A scuffle broke out between Congress candidate Sanjay Shukla and BJP supporters in MP’s high profile seat Indore-1 Assembly. Actually, a case of molestation of women by BJP came to light in Aerodrome police station area this afternoon. In which Congress had alleged that this was done by BJP workers. When the women reached Aerodrome police station to complain about this matter. So the police did not register the case for 3 hours.