MP POLITICAL NEWS: कांग्रेस की झाबुआ जनाक्रोश रैली में पहुंचे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ओर 10 जनपथ के करीबी माने जाने वाले नेता जेपी अग्रवाल ने MPTAK को Exclusive इंटरव्यू दिया. एमपी तक को दिए इंटरव्यू में जेपी अग्रवाल ने साफ साफ कहा है कि कांग्रेस में अभी कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है.
एमपी तक ने उनसे सवाल किया कि क्या कमलनाथ आपके सीएम चेहरा होंगे ? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे यहां कांग्रेस की एक प्रोसिजर होती है. उसके तहत ही सीएम चेहरे का चुनाव होगा. इसलिए अभी से कोई चेहरा नहीं है. अग्रवाल से दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच तनाव के बारे में भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कुछ लोग खुशफहमी पालने के लिए इस तरह की बातें करते हैं. दोनों वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और 50 सालों से पार्टी में है. दोनों एक साथ काम कर रहे हैं और उनके बीच कोई मतभेद नहीं है.
सिंधिया की कांग्रेस में वापसी पर बोले, हमारे पास कार्यकर्ताओं की कमी नहीं
जेपी अग्रवाल ने MPTAK के कुछ अन्य सवालों के जवाब भी दिए. सिंधिया और उनके समर्थकों के कांग्रेस में वापसी के सवाल पर कहा कि हमारी पार्टी में कार्यकर्ताओं की कमी नहीं है. बीजेपी सरकार ने हमारे कार्यकर्ताओं को खूब प्रताड़ित किया लेकिन कोई भी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने नहीं गया. वे बाेले, सिंधिया या उनके किसी समर्थक ने अब तक हमसे कोई संपर्क नहीं किया.