MP NEWS: देश में बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा के केंद्र में हैं. नागपुर से वापस आने के बाद अंध श्रद्धा उन्मूलन समिति द्वारा दिए गए चैलेंज को लेकर तो देशभर में बवाल ही मच गया है. इधर धीरेंद्र शास्त्री भी अब उनको चैलेंज करने वालों को खुली चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में एमपी तक पहुंचा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाल सखा के पास.
इनका नाम है शेख मुबारक. शेख मुबारक ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बचपन से लेकर युवा अवस्था तक के संघर्ष और उनके महंत बनने तक की पूरी कहानी बताई. शेख मुबारक वहीं मित्र हैं, जिनका नाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री कई बार कथा के मंच से ले भी चुके हैं.
शेख मुबारक ने बताया कि कैसे अभावों में बीता बचपन और कैसे की बहन की शादी
शेख मुबारक एमपी तक से की एक्सक्लूजिव बातचीत में बताते हैं कि महंत धीरेंद्र शास्त्री का बचपन बेहद अभावग्रस्त माहौल में गुजरा. वे दोनों साथ में स्कूल में पढ़े और फिर जब बड़े हुए तो महंत धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी कराने के लिए भी दोनों ने काफी संघर्ष किया. पूरी बातचीत एमपी तक के इस इंटरव्यू में देखिए.